झारखंड फिल्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के सदस्य रवि किशन ने झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की. 27 मिनट तक चले इस शिष्टाचार मुलाकात में झारखंड में तेजी से उभरे फिल्म उद्द्योग पर विस्तृत चर्चा हुई.
यही नहीं झारखंड में बनने वाली फिल्मों को सब्सिडी और पतरातू में फिल्म सिटी निर्माण को लेकर भी काफी बात हुई. रघुवर दास से मिलने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए रवि किशन ने कहा कि झारखंड के खूबसूरत लोकेशन और सरकार की सहभागिता से झारखंड आने वाले बरसों में मनोरंजन जगत का बड़ा हब बनकर उभरने वाला है.
झारखंड सरकार की सराहना करते हुए रवि किशन ने बताया कि सरकार की सहयोग नीति के कारण हर इंडस्ट्रीज के लोग झारखंड की ओर आकर्षित हो रहे हैं. फिल्म सिटी निर्माण से फिल्मकारों को काफी सुविधा मिलेगी.