चेन्नई सुपरकिंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 4 रन से हरा दिया। सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीता और बॉलिंग करने का फैसला किया। चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 182 रन बनाए। चेन्नई के लिए अंबाती रायडू ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए। हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 178 रन ही बना सकी।
कप्तान केन विलियम्सन ने हैदराबाद के ओर से सर्वाधिक 84 रन बनाए। आईपीएल में हैदराबाद के खिलाफ 7 मैचों में चेन्नई की ये पांचवीं जीत है।हैदाराबाद का पहला विकेट शून्य पर ही गिर गया। अपने पहले मैच में रिकी भुई बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। उनके बाद मनीष पांडेय भी शून्य, दीपक हुड्डा 1 और शाकिब अल हसन 24 रन बनाकर आउट हुए।
यूसुफ पठान ने मिडिल ऑर्डर में आकर 45 रन बनाए लेकिन वे अंत तक नहीं टिक सके। उन्होंने विलियमसन के साथ पांचवें विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी की। दोनों टीम के स्कोर को 150 के पार ले गए। इस समय लग रहा था कि सनराइजर्स हैदराबाद मैच जीत सकता है।हालांकि ड्वेन ब्रावो ने केन विलियम्सन को रविंद्र जडेजा के हाथों कैच आउट कराकर हैदराबाद की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया।
विलियम्सन के आउट होने के बाद हैदराबाद के स्कोर में 7 रन और जुड़े थे कि शार्दुल ठाकुर की गेंद पर युसूफ पठान भी रैना के हाथों लपके गए। उनकी जगह आए राशिद खान (नॉटआउट 17 रन) ने कोशिशें जारी रखीं।एक समय हैदराबाद को 3 गेंद पर 16 रन की जरूरत थी। अगली गेंद पर राशिद ने ब्रावो की गेंद पर छक्का जड़ा।
हैदराबाद को अब जीत के लिए 2 गेंद में 10 रन चाहिए थे। दोनों ओर टेंशन बरकरार था। इसी समय कप्तान धोनी ने ब्राॅवो को कुछ समझाया। राशिद ने गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाने के साथ ही हैदराबाद की जीत की उम्मीदों को हवा दे दी।हालांकि अगली गेंद पर वह कमाल नहीं कर दिखा पाए और सनराइजर्स हैदराबाद को 4 रन से हार का सामना करना पड़ा।
इससे पहले चेन्नई की शुरुआत बहुत खराब रही। पहले विकेट के लिए 3.3 ओवर में शेन वॉटसन और फाफ डु प्लेसिस 14 रन ही जोड़ पाए। वॉटसन 9 रन के निजी स्कोर पर भुवनेश्वर का शिकार बने। टीम का स्कोर जब 32 रन था, तब डु प्लेसिस (11 रन) ने भी पवेलियन की राह पकड़ ली।
चेन्नई के दो विकेट 32 रन पर गिर जाने के बाद रायडू और रैना ने पारी को संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 112 रन की साझेदारी की। रायडू ने 9 चौके और 4 छक्के लगाए।सुरेश रैना के आईपीएल में फिर सबसे ज्यादा रन हो गए हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने उन्हें पीछे छोड़ दिया था, लेकिन इस मैच में 53 रन बनाकर रैना विराट से आगे निकल गए।
सुरेश रैना के अब आईपीएल में कुल 4,658 रन हैं। उनके बाद विराट कोहली (4,649) और रोहित शर्मा (4,345) हैं।चेन्नई ने इमरान ताहिर की जगह फाफ डु प्लेसिस को टीम इलेवन में शामिल किया। लेग स्पिनर इमरान ताहिर बुखार के कारण मैच से बाहर हो गए।
वहीं, पिछले पंजाब के खिलाफ हाथ में चोट लगने के कारण रिटायर्ड हर्ट होने वाले शिखर धवन भी टीम से बाहर हैं। हैदराबाद उनकी जगह रिकी भुई को टीम में शामिल किया गया। क्रिस जॉर्डन की जगह बिली स्टेनलेक को खिलाया।