कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में शूटर जीतू राय ने गोल्ड, ओम ने ब्रॉन्ज और वेटलिफ्टर प्रदीप ने जीता सिल्वर

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की झोली में तीन मेडल आ चुके हैं। शूटिंग में जीतू राय ने सोना, ओम मिथारवल ने ब्रॉन्ज, जबकि वेटलिफ्टर प्रदीप सिंह ने सिल्वर जीता। भारत के अब तक 15 मेडल हो चुके हैं। वह मेडल टैली में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। ऑस्ट्रेलिया टॉप पर है।

इस कैटेगरी में जीतू राय ने स्टेज-1 में 49.7 और 100.4 का स्कोर किया।स्टेज-2 एलिमिनेशन में 235.1 का स्कोर हासिल किया। यह कॉमनवेल्थ गेम्स में रिकॉर्ड।ऑस्ट्रेलिया के केरी बेल ने सिल्वर जीता। उन्होंने स्टेज-1 में 47.6 और 98.4 का स्कोर किया। स्टेज-2 एलिमिनेशन में 233.5 का स्कोर हासिल किया।

ओम मिथारवल ने स्टेज-1 में 49.0 और 98.1 का स्कोर किया।स्टेज-2 एलिमिनेशन में उन्होंने 214.3 का स्कोर किया।वे 20 शॉट तक दूसरे स्थान पर रहे। यहां तक उनका स्कोर 195.4 था, जबकि केरी का 195.3, लेकिन 21वें शॉट में केरी ने 10.2 का स्कोर किया। वहीं, ओम 8.4 का ही स्कोर कर पाए।

प्रदीप सिंह ने 105 किग्रा कैटेगरी में 352 (स्नैच में 152 और क्लीन एंड जर्क में 200) किग्रा वजन उठाया।इस कैटेगरी में समोआ के सानेली माओ ने गोल्ड जीता। उन्होंने 360 (स्नैच में 154 और क्लीन एंड जर्क में 206) किग्रा वजन उठाया।इंग्लैंड के ओवन बोक्सआल के हिस्से में ब्रॉन्ज आया। उन्होंने 351 (स्नैच में 152 और क्लीन एंड जर्क में 199) किग्रा वजन उठाया।

प्रदीप सिंह स्नैच की पहली कोशिश में 148 किग्रा आॅप्ट किया, लेकिन फाउल कर गए। इसके बाद दूसरी कोशिश में उन्होंने 148 किग्रा और तीसरी में 152 किग्रा का वजन उठाया।क्लीन एंड जर्क की पहली कोशिश में 200 किग्रा वजन उठाया।

दूसरी कोशिश में 209 किग्रा ऑप्ट किया। उन्होंने यह वजन उठा भी लिया था, लेकिन अपनी जगह से हिल जाने की वजह से तीनों रेफरी ने इसे फाउल दे दिया।तीसरी कोशिश में 211 किग्रा ऑप्ट किया, लेकिन इस बार भी कामयाब नहीं हुए।

सितंबर, 2017 में गोल्ड कोस्ट में हुई कॉमनवेल्थ यूथ, जूनियर एंड सीनियर वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में उन्होंने गोल्ड जीता था। तब उन्होंने 105 किग्रा कैटेगरी में 342 (स्नैच में 147 और क्लीन एंड जर्क में 195) किग्रा वजन उठाया था।

इतना वजन उठाकर उन्होंने सीनियर कैटेगरी के स्नैच में नेशनल रिकॉर्ड भी बनाया था।हालांकि, पिछले साल अनॉहाइम (अमेरिका) में हुई वर्ल्ड चैम्पियनशिप में 19वें स्थान पर रहे थे। वहां उन्होंने 349 (स्नैच में 153 और क्लीन एंड जर्क में 196) किग्रा वजन उठाया था।

Check Also

विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के ग्रुप चरण में भारत ने जर्मनी को 3-1 से हराकर किया उलटफेर

भारत ने विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के ग्रुप चरण में दूसरी वरीय जर्मनी को 3-1 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *