सीबीएसई पेपर लीक के बाद बोर्ड परीक्षा केंद्रों तक पेपर पहुंचाने के लिए नई प्रक्रिया अपना रहा है। इसकी शुरुआत 12वीं क्लास के हिंदी (इलेक्टिव) और 10वीं के संस्कृत पेपर के साथ हुई। नए सिस्टम के चलते राजधानी के कई परीक्षा केंद्रों पर करीब सवा घंटे (75 मिनट) देरी से पेपर शुरू हो पाया।
इस दौरान छात्र-छात्राओं के साथ उनके पेरेंट्स को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। बता दें कि पिछले दिनों सीबीएसई ने 12वीं इकोनॉमिक्स के पेपर लीक की बात स्वीकार कर 25 अप्रैल को दोबारा परीक्षा कराने की बात कही है। दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
दिल्ली-एनसीआर के केंद्रों पर ये परीक्षाएं सुबह 10.30 बजे से शुरू होनी थीं, लेकिन एक स्कूल ने छात्रों को बताया कि परीक्षा में देरी हो रही है, तब तक इंतजार करें।छात्रों के मुताबिक, उन्हें 11.30 बजे पेपर दिया गया। इसके 15 मिनट बाद 11.45 बजे से सवालों के जबाव लिखने की अनुमति दी गई। इसके तीन घंटे बाद 2.45 बजे परीक्षा खत्म हुई।
पेरेंट्स से बात करते हुए आंध्र एजुकेशन सोसाइटी के एग्जाम सुपरवाइजर गोपाल रेड्डी ने कहा कि सीबीएसई के कोऑर्डिनेटर देरी से सेंटर पहुंचे, इसी वजह से परीक्षा में देरी हुई।वहीं, सीबीएसई ने कहा है कि कुछ सेंटरों पर परीक्षा में देरी के क्या कारण रहे, इसकी जांच कराई जाएगी। हालांकि, कई सेंटर ऐसे भी हैं, जहां तय समय पर पेपर शुरू हुआ है।
आमतौर पर परीक्षा 10.30 बजे शुरू होकर 1.30 बजे खत्म होती है। कई पेरेंट्स बच्चों को लेने के लिए पेपर खत्म होने से 15 मिनट पहले ही सेंटरों के बाहर पहुंच गए। जब बच्चों के बाहर आने में देरी हुई तो परेशान दिखे।इसके बाद उन्होंने स्कूल स्टाफ से पूछताछ की तो बताया गया कि परीक्षा अब 2.45 बजे तक चलेगी।
पेरेंट्स ने सीबीएसई के साथ स्कूल मैनजमेंट पर सवाल उठाए हैं।12वीं के पेपर लीक के बाद सीबीएसई ने गुरुवार को 25 अप्रैल को होने वाली इकोमॉनिक्स की परीक्षा के लिए मॉक ड्रिल की थी। परीक्षा के नए सिस्टम के लिए सभी सेंटरों के सुपरिंटेंडेंट को सर्कुलर जारी किया गया था।
इसके मुताबिक, परीक्षा शुरू होने से पहले हेडक्वार्टर की ओर से सुपरिंटेंडेंट को उनके मोबाइल और रजिस्टर्ड ईमेल पर एक यूआरएल भेजा जाएगा। इसके बाद 15-15 मिनट के अंतराल पर दो पासवर्ड भी आएंगे।यूआरएल को खोलने के बाद पासवर्ड डालकर लॉगइन करना होगा। फिर क्वेश्चन पेपर खुलेगा और इनके प्रिंट आउट निकाले जा सकेंगे। इसके बाद परीक्षा शुरू होगी।