अजरबेजान में एक ड्रग रिहेबिलिटेशन सेंटर में भीषण आग लग गई, जिसमें 24 लोगों की मौत हो गई। यहां की न्यूज एजेंसी एपीए ने यह जानकारी दी है। शुरुआती खबरों में मृतकों की तादाद 30 बताई गई थी। टीवी पर दिखाए जा रहे फुटेज में बिल्डिंग की खिड़िकियों से निकलती लपटें नजर आईं।
शुरुआती जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई गई है।हादसे के वक्त बिल्डिंग में 55 लोग थे, जिनमें से 31 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।मिनिस्ट्री ऑफ इमरजेंसी सिचुएशन ने मौके से शवों को बाहर निकाल लिया है।करीब 10 फायर ब्रिगेड की मदद से इस आग को काबू किया जा सका।
रिपब्लिक नारकोलॉजी डिस्पेंसरी नाम के इस सेंटर में आग सुबह 6:10 बजे लगी।अजरबेजान के प्रॉसिक्युटर जनरल ऑफिस, मिनिस्ट्री ऑफ इमरजेंसी सिचुएशन और मिनिस्ट्री ऑफ इंटरनल अफेयर्स की ओर से ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी किया गया है।प्रॉसिक्युटर जनरल ऑफिस की स्पेशल टीम ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।