6 मार्च से श्रीलंका में खेली जाने वाली निदाहास ट्राॅफी के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया गया। बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली इस T-20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपी गई है। वहीं विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी को आराम दिया गया है।
15 सदस्यीय टीम में वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, ऋषभ पंत और विजय शंकर सरीखे नए नामों को जगह दी गई है। वहीं टीम में पहली बार बड़ौदा के विकेटकीपर बल्लेबाज दीपक हुडा को भी शामिल किया गया है। ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन को टीम का उपकप्तान बनाया गया है।
बता दें कि शनिवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच T-20 सीरीज के आखिरी मैच में विराट कोहली को आराम दिया गया था। उनकी गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा को ही टीम की कप्तानी सौंपी गई।भारत ने केपटाउन में खेले गए इस मुकाबले में जीत हासिल कर सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया।
रोहित ने इससे पहले दिसंबर में श्रीलंका के खिलाफ वनडे और T-20 सीरीज में टीम की कप्तानी की थी। दोनों ही सीरीज भारत के खाते में आई थीं।कोहली और धोनी के अलावा भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और लेग स्पिनर कुलदीप यादव को आराम दिया गया है।
इनके अलावा ऑल-राउंडर हार्दिक पांड्या को भी रेस्ट दिया गया है। साउथ अफ्रीका के साथ सीरीज में उनके प्रदर्शन पर लगातार सवाल भी उठते रहे हैं।पांड्या की गैरमौजूदगी में ऑलराउंडर का किरदार विजय शंकर निभाएंगे। विजय शंकर को इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 15 सदस्यीय दल में रखा गया था।