दूसरे वनडे मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराया

दूसरे वनडे मैच में भारत ने 9 विकेट से मैच जीत लिया। भारतीय बॉलर्स ने साउथ अफ्रीका को 118 रन के भीतर ऑल आउट किया था। स्पिनर युजवेंद्र चहल ने करियर की बेस्ट बॉलिंग की। उन्होंने 22 रन देकर पांच विकेट लिए। टीम ने शिखर धवन की फिफ्टी की बदौलत 21 ओवर में 119 रन का टारगेट हासिल कर लिया।

युजवेंद्र चहल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच में जब जीत के लिए 2 रन चाहिए थे, तब अंपायर्स ने 40 मिनट का लंच ब्रेक कर दिया। इससे पहले भी अंपायर्स 4 ओवर बढ़ा चुके थे। 6 मैचों की सीरीज में भारत 2-0 की बढ़त ले चुका है।एबी डिविलियर्स पहले से चोटिल होने की वजह से बाहर थे।

अब कप्तान फाफ डुप्लेसिस भी अंगुली में चोट के कारण वनडे और टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं।दोनों सीनियर प्लेयर्स की गैर-मौजूदगी में महज दो वनडे मैच का एक्सपीरियंस रखने वाले एडेन मार्करम को साउथ अफ्रीका का कैप्टन बनाया गया है। मार्करम की कप्तानी में ही 4 साल पहले साउथ अफ्रीका अंडर-19 में चैंपियन बना था।

1 फरवरी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ डरबन में हुए पहले वनडे में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में भारत की ओर से कप्तान कोहली ने सेन्चुरी (112 रन) लगाई, वहीं अजिंक्य रहाणे ने भी बेहतरीन 79 रन बनाए।

पहले खेलते हुए साउथ अफ्रीका ने 8 विकेट खोकर 269 रन बनाए। जिसमें डुप्लेसी के 120 रन शामिल थे। भारत की ओर से कुलदीप ने 3 और चहल ने 2 विकेट झटके थे। इसके बाद भारत ने 46वें ओवर में ही 270 रनों का टारगेट हासिल कर लिया।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *