मेघालय में कांग्रेस को झटका लगा है. राज्य के दो निर्वाचन क्षेत्रों में पार्टी के 115 सदस्यों ने चुनावी टिकट के आवंटन मुद्दे पर इस्तीफा दे दिया है. पार्टी सूत्रों ने बताया कि दक्षिण गारो हिल्स जिले में चोकपोट विधानसभा सीट से करीब 100 सदस्यों ने लाजारूस संगमा के नामांकन का विरोध किया है.
री भोई जिले में जिरांग सीट से 15 कांग्रेसी सदस्यों ने टिकट आवंटन पर इस्तीफा दे दिया.मेघालय में 27 फरवरी को चुनाव होगा और परिणाम की घोषणा तीन मार्च को की जाएगी . मौजूदा 60 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल छह मार्च को खत्म हो रहा है. पहली सूची में कांग्रेस ने 56 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है.
मेघालय में कांग्रेस पार्टी के चुनावी अभियान की शुरूआत पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे और इस दौरान वह धार्मिक प्रमुखों और परंपरागत संस्थानों के अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे. इसकी घोषणा करते हुए कांग्रेस ने अपने ट्विटर पर लिखा है कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी मेघालय में अनोखे तरीके से चुनाव अभियान की शुरूआत करेंगे .
वरिष्ठ पार्टी नेता ने बताया कि राहुल के मंगलवार को यहां पहुंचने के बाद वह जोवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करेंगे . राज्य की राजधानी वापस आने पर वह एक संगीत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लेंगे . राहुल दो दिन के मेघालय दौरे पर यहां पहुंच रहे हैं . मेघालय कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष तथा सांसद विंसेट एच पाला ने बताया, ‘राहुल गांधी कल यहां पहुंच रहे हैं.वह 31 जनवरी को नाश्ते पर धार्मिक प्रमुखों से मुलाकात करेंगे .