आईसीसी की वनडे टीम के कप्तान बने विराट कोहली

आईसीसी की वनडे टीम के कप्तान विराट कोहली चुने गए हैं। आईसीसी ने इन अवॉर्ड का एलान किया। विराट बेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर और बेस्ट वनडे क्रिकेटर चुने गए। वनडे के साथ ही उन्हें टेस्ट टीम की कप्तानी भी सौंपी गई है। वनडे में 2017 में विराट सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन रहे।

गौरतलब है कि इस लिस्ट में आईसीसी ने खिलाड़ियों के सितंबर 2016 से दिसंबर 2017 के बीच की परफॉर्मेंस के आंकड़े लिए हैं।टीम इंडिया के साथ ही दुनिया के बेस्ट विकेटकीपर माने जाने वाले एमएस धोनी को इस टीम में जगह नहीं मिली है। धोनी सितंबर 2016 से दिसंबर, 2017 के बीच 34 वनडे मैच खेले।

इस दौरान उन्होंने 54 के शानदार एवरेज से 980 रन बनाए। बेस्ट स्कोर 134 रन रहा।इसी दौरान धोनी ने 32 कैच लिए और 16 स्टम्पिंग भी कीं। इसमें से 26 कैच और 13 स्टम्पिंग उन्होंने साल 2017 में कीं। धोनी 2017 में सबसे ज्यादा शिकार करने के मामले में दुनिया में नंबर वन विकेटकीपर (39) भी रहे। बावजूद इसके उन्हें इस टीम में जगह नहीं मिली।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *