चीन अब दूसरे तरीकों से भारत के खिलाफ मुहिम छेड़ रहा है. चीन की अब कोशिश है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत को कमजोर साबित करे. भारतीय सीमा में घुसने में नाकाम रहे चीन ने अब अपने ग्लोब (पृथ्वी का नमूना) के जरिए भारतीय हिस्से को अपना दिखाने और भारत के अभिन्न हिस्से को विवादित करार देने की साजिश रची है.
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चीन ऐसा ग्लोब (पृथ्वी का नमूना) लेकर आया है जिसमें कश्मीर को विवादित स्थान बताया गया है और अरुणाचल प्रदेश को उसने अपना हिस्सा दिखा रखा है.यह ग्लोब अंतर्राष्ट्रीय बाजार में धड़ल्ले से बिक रहा है. हो सकता है कि यह ग्लोब भारतीय बाजार में भी मौजूद हो. क्योंकि अपने देश में चीनी माल की बिक्री धडल्ले से हो रही है.
आपको बता दें कि इस ग्लोब के बारे में कनाडा में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों ने जानकारी दी है.कनाडा में रह रहे भारतीय समुदाय के लोग पिछले कई दिनों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को भी ट्विटर के माध्यम इस खबर के बारे में बता रहे हैं. कई लोगों ने विदेश मंत्री और प्रधानमंत्री को टैग किया है.
यह ग्लोब कनाडा के कोस्टको स्टोर पर बिक रहा था. कॉस्टको मल्टी बिलियन डॉलर की ग्लोबर रिटेलर चेन है यह आठ देशों में वेयरहाउसक्लब ऑपरेशंस के काम में भी है.एक यूजर ने तो यह तक लिखा कि यह ग्लोब अमेरिका में भी कोस्टको के कई स्टोर्स पर बिक रहा है. भारतीय विदेश मंत्रालय का अभी तक इस पर कोई बयान नहीं आया है.
आपको बता दें कि पिछले साल भारत और चीन के बीच जून माह में डोकलाम विवाद हुआ था. चीन वन बेल्ट वन रोड (ओबीओआर) योजना के तहत तिब्बत को जोड़ने के लिए सड़क का निर्माण कर रहा था. भूटान ने इस आपत्ति जताई थी. भारतीय सैनिक उन्हें ऐसा करने से रोका था जिसके लेकर चीन ने नाराजगी जाहिर की थी. दोनों देश के सेनाएं लगभग ढाई माह तक आमने-सामने डटी रही थीं.