कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर के अरनिया इलाके में बॉर्डर सिक्युरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने एक घुसपैठिए को मार गिराया। ये घुसपैठिया इंटरनेशल बॉर्डर से देश में घुसने की कोशिश कर रहा था। वहीं बीएसएफ ने बुधवार रात पाक की दो चौकियां उड़ा दीं। बता दें कि बुधवार को पाकिस्तान की तरफ से हुए सीजफायर वॉयलेशन में एक जवान शहीद हो गया था।
बीएसएफ ने कहा कि बुधवार को पाक ने पहले छोटे हथियारों से गोलीबारी की, बाद में उन्होंने मोर्टार दागे।इसके जवाब में हमने पाक की दो अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया और उड़ा दिया। बीएसएफ जवानों की फायरिंग ने पाक की गोलीबारी को खामोश कर दिया।31 दिसंबर को कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ कैंप पर हुए हमले में 3 कैप्टन समेत 5 जवान शहीद हो गए।
एनकाउंटर में 2 टेररिस्ट मारे गए। CRPF के स्पोक्सपर्सन राजेंद्र यादव ने कहा हमने दो आतंकियों को मार गिराया, उनकी बॉडी और हथियार बरामद किए गए हैं। हमें उम्मीद है कि एक और आतंकी एनकाउंटर में मारा गया है, लेकिन उसकी बॉडी अभी रिकवर नहीं हो पाई है। इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। ऐसा पहली बार हुआ है, जब लोकल टेररिस्ट्स ने सुसाइड अटैक को अंजाम दिया है।
घाटी में 182 बटालियन बीएसएफ कैम्प पर अक्टूबर में फिदायीन हमला हुआ था। सिक्युरिटी फोर्स की कार्रवाई में सभी 3 आतंकी मारे गए थे। हालांकि, एक जवान भी शहीद हो गया था। तब जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली थी।इसके पहले जून में सीआरपीएफ के काफिले पर लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने हमला किया था।
इसमें एक सब इंस्पेक्टर शहीद हो गया था। वहीं, दो जवान भी जख्मी हुए थे। हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा ने ली थी। गाड़ी पर फायरिंग करने के बाद आतंकी पास के एक स्कूल में छिप गए थे। कुछ देर बाद आर्मी ने मोर्चा संभाला था और स्कूल में छिपे सभी आतंकियों को मार गिराया गया था।
2017 में सिक्युरिटी फोर्सेस ने ऑपरेशन ऑलआउट के तहत जम्मू और कश्मीर में 206 आतंकवादियों को ढेर किया। J&K के पुलिस चीफ एसपी वैद ने कहा था, “मैं ये साफ कर देना चाहता हूं कि हमारे ऑपरेशन केवल टेररिस्ट को मार गिराने के लिए ही नहीं, बल्कि उन्हें मुख्यधारा में शामिल करने के लिए भी थे। हमने 75 युवाओं को मुख्यधारा में शामिल कराया है।