गवर्नर ओपी कोहली के लेटर के बाद मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल समेत कैबिनेट ने इस्तीफा दे दिया। बीजेपी विधायक शुक्रवार को अपना सीएम चुनेंगे। सूत्रों के मुताबिक, गुजरात के मुख्यमंत्री की रेस में रूपाणी समेत नितिन पटेल, जीतू वाघाणी के नाम भी चर्चा में हैं।
नया नाम आने पर रूपाणी या नितिन पटेल को केंद्र में भेजा जा सकता है। उधर हिमाचल में सीएम का नाम फाइनल करने के लिए केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और नरेंद्र सिंह तोमर शिमला पहुंच गए हैं। कहा जा रहा है कि यहां जयराम ठाकुर का नाम लगभग तय है।
गुजरात में सीएम का नाम फाइनल करने के लिए पार्टी के सेंट्रल सुपरवाइजर अरुण जेटली, पार्टी जनरल सेक्रेटरी सरोज पांडेय, बीजेपी स्टेट प्रेसिडेंट जीतू वाघाणी, प्रदेश के इलेक्शन इंचार्ज भूपेंद्र यादव और सहप्रभारी वी सतीश की मौजूदगी में विधायकों की बैठक होगी।लूणावाला और मोरवाहडप के निर्दलीय विधायकों के बीजेपी में शामिल होने की बात भी सामने आई है।