भारत ने दूसरे मैच में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया। मैच में कीवी टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 230 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिया ने 46 ओवर में 4 विकेट खोकर 232 रन बनाते हुए मैच जीत लिया और सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। भारत की ओर से शिखर धवन और दिनेश कार्तिक ने फिफ्टी लगाई।
मैच में तीन विकेट लेने वाले भुवनेश्वर कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की। न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही, और 58 रन तक पहुंचते-पहुंचते उसके चार विकेट गिर गए।इसके बाद पांचवें विकेट के लिए लेथम और निकोल्स ने 60 रन की पार्टनरशिप की, वहीं छठे विकेट के लिए निकोल्स और ग्रैंडहोम ने 47 रन जोड़े।
कीवी टीम के लिए हेनरी निकोल्स ने 42, कोलिन डिग्रैंडहोम ने 41 और टॉम लेथम ने 38 रन बनाए। जिसके बाद टीम ने 50 ओवरों में 9 विकेट पर 230 रन बनाए।इंडिया के लिए भुवनेश्वर कुमार सबसे सफल बॉलर रहे, जिन्होंने 3/45 विकेट निकाले। बुमराह ने 2/38 तो वहीं युजवेंद्र चहल ने भी 2/36 विकेट लिए।
जवाब में टारगेट का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और 22 रन पर ही एक विकेट गिर गया।इसके बाद दूसरे विकेट के लिए धवन और विराट ने मिलकर 57 रन जोड़े। तीसरे विकेट के लिए धवन और दिनेश कार्तिक ने 66 रन की पार्टनरशिप की।धवन के आउट होने के बाद कार्तिक ने पंड्या के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 59 रन जोड़कर टीम की जीत तय कर दी।
भारत की ओर से शिखर धवन ने 68, दिनेश कार्तिक ने 64* और हार्दिक पंड्या ने 30 रन बनाए। कीवी टीम के लिए साउदी, मिल्ने, ग्रेंडहोम और सैंटनर को 1-1 विकेट मिला।सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 29 अक्टूबर को कानपुर में खेला जाएगा।टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और 22 रन पर ही उसे पहला झटका लग गया।
टिम साउदी ने 4.3 ओवर में रोहित शर्मा (7) को कोलिन मुनरो के हाथों कैच करा दिया।दूसरा विकेट कप्तान विराट कोहली (29) का रहा, जो 13.5 ओवर में ग्रैंडहोम की बॉल पर टॉम लेथम को कैच दे बैठे। आउट होने से पहले उन्होंने धवन के साथ 57 रन जोड़े।शिखर धवन (68) के रूप में टीम को तीसरा झटका लगा, उन्हें 29.2 ओवर में मिल्ने की बॉल पर टेलर ने कैच कर लिया। इस वक्त टीम का स्कोर 145 रन था।
चौथा विकेट हार्दिक पंड्या (30) का रहा, जो 40.1 ओवर में सैंटनर की बॉल पर मिल्ने के हाथों कैच आउट हो गए।आउट होने से पहले पंड्या ने कार्तिक के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 59 रन की पार्टनरशिप की।इसके बाद धोनी (18*) और दिनेश कार्तिक (64*) ने पांचवें विकेट के लिए 28* रन जोड़कर टीम को जीता दिया।
मैच में शिखर धवन ने शानदार बैटिंग करते हुए वनडे करियर की 23वीं फिफ्टी लगाई।वे 84 बॉल पर 68 रन बनाकर आउट हुए। अपनी इनिंग के दौरान उन्होंने 5 चौके और 2 सिक्स भी लगाए।आउट होने से पहले धवन ने दिनेश कार्तिक के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 66 रन की पार्टनरशिप की।मैच में चौथे नंबर पर बैटिंग करने उतरे दिनेश कार्तिक ने भी शानदार बैटिंग करते हुए नॉट आउट फिफ्टी लगाई।
कार्तिक 92 बॉल पर 64 रन बनाकर नॉट आउट रहे। जिसमें उन्होंने सिर्फ 4 चौके लगाए।ये उनके वनडे करियर की नौवीं हाफ सेन्चुरी रही। उन्होंने अपने 50 रन 76 बॉल पर पूरे किए थे।भुवनेश्वर कुमार ने 2.4 ओवर में मार्टिन गुप्टिल (11) को धोनी के हाथों कैच आउट करा दिया।थोड़ी देर बाद ही कप्तान केन विलियम्सन (3) के रूप में न्यूजीलैंड को दूसरा झटका लगा। बुमराह ने 5.4 ओवर में उन्हें lbw कर दिया। इस वक्त टीम का स्कोर 25 रन था।
टीम के स्कोर में 2 रन और जुड़े ही थे कि तीसरा विकेट भी गिर गया। 6.6 ओवर में भुवनेश्वर ने कोलिन मुनरो (10) को बोल्ड कर दिया।न्यूजीलैंड के चौथे विकेट के रूप में रॉस टेलर आउट हुए। उन्होंने 21 रन बनाए। टेलर को हार्दिक पंड्या ने पवेलियन लौटाया।पांचवां विकेट टॉम लेथम (38) का रहा। जिन्हें 29.1 ओवर में अक्षर पटेल ने बोल्ड कर दिया। इस वक्त टीम का स्कोर 118 रन था।
भुवनेश्वर ने 37.5 ओवर में हेनरी निकोल्स (42) को बोल्ड करके न्यूजीलैंड का छठा विकेट गिराया।44वें ओवर में 188 के स्कोर पर युजवेंद्र चहल ने लगातार दो बॉल पर दो विकेट लेकर कीवी टीम को सातवां और आठवां झटका दिया।43.1 ओवर में चहल ने ग्रेंडहोम (41) को बुमराह के हाथों कैच कराया। अगली ही बॉल पर उन्होंने एडम मिल्ने (0) को lbw कर दिया।नौवां विकेट बुमराह ने लिया। उन्होंने 48.5 ओवर में मिशेल सैंटनर (29) को विराट कोहली के हाथों कैच करा दिया।