पुलिस ने बब्बर खालसा के एक मॉड्यूल का भांडाफोड़ करते हुए सिख आंतकी समूह के सात सदस्यों को लुधियाना से गिरफ्तार किया है. लुधियाना के पुलिस आयुक्त आर. एन. ढोके ने संवाददातों को बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से तीन पिस्तौलें और कुछ गोला-बारूद बरामद किए हैं. उन्होंने कहा कि इस समूह ने खालिस्तानी विचारधारा और कट्टरपंथी सिख संगठनों का विरोध करने या लिखने वालों को अपना निशाना बनाने की योजना बनाई थी.
ढोके ने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों के तार कथित तौर पर सुरिंदर सिंह बब्बर से जुड़े हो सकते हैं, जो ब्रिटेन के लंदन में रहता है और गिरफ्तार आरोपियों को बब्बर से ही धन मिलता था. अधिकारियों ने कहा है कि बब्बर इस समूह के सदस्यों को हथियार और धन मुहैया कराता था.