जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों ने तड़के मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया. संवाददाता के मुताबिक मारे गए आतंकी के पास से अत्याधुनिक हथियार बरामद हुए हैं. सेना की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक करीब चार आतंकी और भी इस इलाके में छुपे हुए हैं. उन्होंने बताया कि आतंकी सीमापार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे, जिसके बाद सुरक्षा बलों की उनपर नजर पड़ गई.
सुरक्षा बलों ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है, बाकी के तीन की तलाश जारी है.24 सितंबर को जम्मू कश्मीर के बारामुला के पास उरी सेक्टर के एक गांव में सुरक्षा बलों ने चार आतंकियों को मार गिराया था. सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया गया है और तलाशी अभियान चलाकर आतंकियों को मार गिराया.
यह सेना और पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन रहा.ये आतंकी शनिवार रात के अंधरे में सीमा पार से घुसपैठ की है. सुरक्षा बलों के नजर में आने के बाद आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकी गांव में घुस गए और वहीं से फायरिंग कर रहे हैं. आतंकी जिस गांव में छुपे हुए हैं वह नियंत्रण रेखा के करीब है.