तलाक का मसला!

जज: तुम्हें तलाक़ क्यों चाहिए?

फरियादी: हुजूर, मेरी पत्नी मुझसे लहसुन छिलवाती है, प्याज कटवाती है, बर्तन मंजवाती है!

जज: तो इसमें दिक्कत क्या है?

लहसुन को थोड़ा गर्म कर लिया करो आसानी से छीले जायेगें!

प्याज को काटने से पहले फ्रिज में रखा दिया करो, काटने के समय आँखें नहीं जलेगी!

बर्तन मांजने से 10 मिनिट पहले भरे टब में डाल दिया करो आसानी से साफ़ हो जायेगें!

कपडे सर्फ में डालने से आधा घंटा पहले सादे पानी में भिगो दो दाग आसानी से निकल जायेगें और हाथों को भी तकलीफ नहीं होगी!

फरियादी: समझ गया हुजूर…

जज: क्या समझे?

फरियादी: यही कि… आपकी हालत मुझसे भी ज्यादा खराब है!

Check Also

पैगाम-ए-मोहब्बत!

मेरी प्यारी बेगम, सवाल कुछ भी हो, जवाब तुम ही हो। रास्ता कोई भी हो, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *