एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने अपना 30वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर वह जापान में थीं. जैकलीन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर करते हुए यह जानकारी दी थी कि वह अपने जन्मदिन पर जापान में हैं. इस फोटो में वह अपने हाथों में द जापान टाइम्स अखबार ली हुई हैं और मुस्कुरा भी रही हैं.
बहरीन में जन्मी जैकलीन साल 2006 में मिस श्रीलंका यूनिवर्स भी रह चुकी हैं. वहीं उनका पालन पोषण कोलंबो शहर में हुआ. साल 2009 में जैकलीन भारत आईं. वह मॉडलिंग के उद्देश्य से यहां आई थीं. इस दौरान उन्हें सुजॉय घोष ने देखा और अलादीन फिल्म ऑफर की. इसी के साथ ही जैकलीन ने इस फिल्म के लिए हां कह दिया.
बॉलीवुड में जैकलीन की यह पहली फिल्म थी. जैकलीन इंडिया में रहते हुए अब हिंदी भाषा सीख चुकी हैं. इसके अलावा जैकलीन इंग्लिश, स्पेनिश, फैंच और अरबी भी बोलती हैं. जैकलीन बॉलीवुड में अब तक कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं लेकिन असली पहचान उन्हें सलमान खान की फिल्म ‘किक’ से मिली.