जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए हैम्बर्ग पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए जर्मनी के हैम्बर्ग शहर पहुंच गए हैं. हैम्बर्ग में 7-8 जुलाई को जी-20 शिखर-सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. सम्मेलन का इस साल का विषय शेपिंग एन इंटर-कनेक्टिड वर्ल्ड रखा गया है.प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए हैम्बर्ग पहुंच गए.

शिखर सम्मेलन के जरिए अहम बहुपक्षीय एवं द्विपक्षीय वार्ता होंगी. नरेंद्र मोदी सम्मेलन के इतर ब्रिक्स देश ब्राजील, रूस, भारत, चीन एवं दक्षिण अफ्रीका के नेताओं की बैठक में भी भाग लेंगे और कुछ नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने बताया कि प्रधानमंत्री इस शिखर सम्मेलन की पृष्ठभूमि में अर्जेटिना, कनाडा, इटली, जापान, मैक्सिको, रिपब्लिक आफ कोरिया, ब्रिटेन और वियतनाम के साथ उनकी पूर्व निर्धारित द्विपक्षीय बैठक हैं. इसके अलावा वे ब्रिक्स देशों के नेताओं की बैठक में भी हिस्सा लेंगे.

12वें जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान आतंकवाद से मुकाबला और आथर्कि सुधार जैसे मुद्दों के छाए रहने की संभावना है साथ ही मुक्त और खुला व्यापार, जलवायु परिवर्तन, आव्रजन, सतत विकास और वैश्विक स्थायित्व जैसे विषयों पर भी चर्चा की संभावना है. शनिवार को समापन सत्र होगा.

इसके बाद जी-20 नेताओं की ओर से संयुक्त बयान जारी किया जाएगा.उधर, जी-20 सम्मेलन के विरोध में हज़ारों प्रदर्शनकारी हैम्बर्ग की सड़कों पर जुटे हुए हैं. कई जगहों पर आगजनी की भी घटनाएं हुई हैं. प्रदर्शनकारी नरक में स्वागत है की पट्टियां लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

शिखर सम्मेलन स्थल के पास प्रदर्शनकारियों ने पानी की बोतलों फेंकी. पुलिस के साथ उनकी झड़प भी हुई. प्रदर्शनकारी जोम्बी बनकर (जोम्बी वॉक) शहरभर में घूम रहे हैं. दरअसल ये लोग अमेरिका द्वारा पेरिस जलवायु समझौते से खुद को अलग किए जाने का विरोध कर रहे हैं.

Check Also

हमको कोविड 19 महामारी की लड़ाई को कमजोर नहीं पड़ने देना चाहिए : डब्ल्यूएचओ

डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी दी कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई कमजोर न पड़े और महामारी से आर्थिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *