17 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोच्चि मेट्रो का उद्घाटन करेंगे और उसकी पहली यात्रा का हिस्सा बनेंगे. हालांकि, कार्यक्रम की व्यवस्थाओं की सार्वजनिक हुई एक सूची ने एक विवाद खड़ा कर दिया है, क्योंकि इसमें ई. श्रीधरन को उन स्पेशल या वीआईपी अतिथियों में शामिल नहीं किया गया है, जो पीएम मोदी के साथ एक मंच पर बैठे होंगे.
पिनारी विजयन की अध्यक्षता वाली केरल सरकार ने प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखा है, जिसमें उसने विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला और कोच्चि के विधायक पीटी थॉमस के साथ श्रीधरन के लिए भी मंच पर बैठने की व्यवस्था करने के लिए योजना को संशोधित करने के लिए कहा है.स्थानीय अधिकारियों का दावा है कि उन्होंने मंच उपस्थिति के लिए श्रीधरन सहित 14 लोगों को चुना था.
कोच्चि मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के एक वरिष्ठ अधिकारी एलियास जॉर्ज ने न्यूज एजेंसी IANS से कहा कि अंतिम सूची पीएमओ (प्रधानमंत्री कार्यालय) द्वारा बनाई जाएगी. हमारी इसमें कोई भूमिका नहीं है.न्यूज साइट मनोरमा की रिपोर्ट के अनुसार, ई श्रीधरन ने कहा कि ‘इस फैसले के बारे में कुछ भी असामान्य नहीं था और उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया’.
प्रधानमंत्री कोच्चि मेट्रो के 27 किलोमीटर लंबे लाइन-1 के 13 किलोमीटर के अलुवा-पलारीवट्टोम खंड पर व्यवसायिक सेवाओं का उद्घाटन करने के लिए कोच्चि आ रहे हैं.कोच्चि मेट्रो रेल कार्पोरेशन के एक अधिकारी ने यहां कहा, ‘प्रधानमंत्री दिन में 11 बजे मेट्रो का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन समारोह से पहले वह पलारीवट्टोम से ट्रेन में सवार होंगे और पथदिप्पलम तक जाएंगे और गणमान्य लोगों के साथ पलारीवट्टोम वापस आएंगे’.