एजबेस्टन मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मैच देखते नजर आये यूबी ग्रुप के पूर्व चेयरमैन विजय माल्या थे.इसके अलावा विजय माल्या की एक तस्वीर पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर के साथ सामने आई है. जिसमें दोनों बातचीत करते नजर आ रहे हैं.
गौरतलब है कि विजय माल्या के खिलाफ भारत में प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई जारी है. उनके खिलाफ कोई बार कोर्ट से वारंट भी जारी हो चुके हैं लेकिन माल्या भारतीय एजेंसियों की पहुंच से दूर ब्रिटेन में शरण लिए हुए हैं. ब्रिटिश सरकार से उनके प्रत्यर्पण की कोशिशें जारी हैं.
देश में मौजूद उनकी संपत्ति जब्त की जा रही है लेकिन माल्या इनसबसे बेपरवाह नजर आते हैं.रविवार को बर्मिंघम में भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मैच के गवाह बनने वालों में विजय माल्या भी शामिल हैं.
माल्या की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें वे एजबेस्टन के मैदान पर दर्शक दीर्घा में अन्य मेहमानों के साथ मैच का लुत्फ लेते नजर आ रहे हैं. इस दौरान माल्या के चेहरे पर वही रंगत देखने को मिल रही है जो आईपीएल मैचों के दौरान उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स के मुकाबलों के दौरान उनपर दिखती थी.