चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को आठ विकेट से हराया

इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने बांग्लादेश द्वारा जीत के लिए 306 रन के लक्ष्य को 16 गेंद और 8 विकेट रहते हासिल कर लिया। इस तरह मेजबान इंग्लैंड ने जीत के साथ चैंपियंस ट्रॉफी में धमाकेदार शुरुआत की है। इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने नाबाद 133, एलेक्स हेल्स ने 93 और कप्तान इयान मोर्गन ने नाबाद 75 रन बनाए।

इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने बांग्लादेशी गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया।306 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। तीसरे ओवर में ही जेसर रॉय 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद एलेक्स हेल्स-जो रूटू, जो रूट-इयान मोर्गन के बीच हुई शतकीय साझेदारियों की बदौलत इंग्लैंड ने विजयी लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।

दूसरे विके़ट के लिए 159 और तीसरे विकेट के लिए नाबाद 143 रन की साझेदारी हुई। जो रुट को उनके शानदार शतक के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।बांग्लादेश द्वारा दिए 306 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पारी की शुरुआत करने उतरी जेसन रॉय और एलेक्स हेल्स की जोड़ी पारी के तीसरे ही ओवर में टूट गई।

बांग्लादेशी कप्तान मशरफे मुर्तजा ने रॉय को लेग स्लिप पर कैच कराकर पवेलियन वापस भेज दिया। रॉय केवल 2 रन बना सके। इंग्लैंड को दूसरा झटका 28वें ओवर में 165 के स्कोर के स्कोर पर  एलेक्स हेल्स के रूप में लगा। शतक की ओर बढ़ रहे हेल्स को सुंजामुल इस्लाम ने शब्बीर की गेंद पर डीप मिड विकेट पर लपक लिया। हेल्स ने 86 गेंद में 95 रन बनाए।

अपनी इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 2 छक्के जड़े। हेल्स ने 52 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया इसके बाद उन्होंने तेजी से रन बनाए। दूसरे विकेट के लिए रूट और हेल्स के बीच 159 रन की साझेदारी हुई। रूट ने 59 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद अंत तक इंग्लैंड का कोई विकेट नहीं गिरा।पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने  तमीम इकबाल(128) के शानदार शतक और मुश्फिकुर के शानदार अर्धशतक(79) की बदौलत मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 305 रन बनाए।

 बांग्लादेश ने शुरुआती 10 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 36 रन बनाए। 11 वें ओवर में बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने गियर बदला। बॉल के एक ओवर में 16 रन जोड़े। इसके बाद 12वें ओवर में बेन स्टोक्स ने बांग्लादेश की वापसी करवाई। सरकार ने स्टोक्स की गेंद पर प्वाइंट के ऊपर से छक्का लगाने का असफल प्रयास किया। प्वाइंट पर खडे बेयरस्टो ने एक आसान कैच लपक लिया।

सरकार ने 34 गेंद में 28 रन बनाए। सरकार और तमीम इकबाल के बीच पहले विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी हुई। 19वें ओवर में प्लकेंट की गेंद पर काय्स का बेहतरीन कैच वुड ने लपक लिया। वह कवर के ऊपर से उठाकर खेलना चाहते थे। काय्स ने 19 रन बनाए।  दूसरे विकेट के लिए तमीम और कायस के बीच 39 रन की साझेदारी हुई।

कायस के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए आए मुश्फिकुर और तमीम इकबाल ने 166 रनों की शानदार शतकीय साझेदारी कर इंग्लैंड को बैकफुट पर ढकेल दिया। इस साझेदारी ने बांग्लादेश की मैच में वापसी करा दी। तमीम इकबाल ने 142 गेंद में शानदार 128 और मुश्फिकुर ने 72 गेंद में 79 रन बनाए। प्लंकेट ने 45वें ओवर में लगातार दो गेंदों में इकबाल और मुश्फिकुर को आउट कर इंग्लैंड की एक बार फिर मैच में वापसी करा दी। दोनों कैच आउट हो गए। 

तमीम इकबाल ने 71 गेंद में 7 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया।  मुश्फिकुर ने 48 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। इकबाल ने 124 गेंदों में शानदार शतक पूरा किया। अपनी इस पारी में इकबाल ने 11 चौके और 1 छक्का जड़ा। 47वें ओवर में बॉल ने शाकिब अल हसन को आउट कर बांग्लादेश को पांचवां झटका दिया। शाकिब केवल 10 रन बना सके।

अंत में बाग्लादेश ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 305 रन बनाए। अंत में मोहमदुल्लाह 6 और मोसद्दिक 2 रन बनाकर नाबाद रहे।इंग्लैंड की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज प्लंकेट रहे। उन्होंने 10 ओवर में 59 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। वहीं जैक बॉल और बेन स्टोक्स ने 1-1 बांग्लादेशी खिलाड़ियों को पवेलियन वापस भेजा। 

इंग्लैंड की टीम घरेलू कंडीशंस का भरपूर फायदा उठाने की कोशिश करेगी। क्रिकेट इतिहास की बात की जाए तो इंग्लैंड का पलड़ा भारी है, मगर बीते कुछ समय में बांग्लादेश ने इंग्लैंड को कई जख्म दिए हैं। इसमें 2015 और 2011 वर्ल्ड कप के हार रूपी जख्म भी शामिल हैं। 

अंतिम एकादश :- इंग्लैंड: ऑयन मॉर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, एलेक्स हेल्स, जो रूट, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, जेक बॉल, मोइन अली, लियाम प्लेंकेट, जोस बटलर, डेविड विली

बांग्लादेश: मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, इमरुल कैय्स, मोसाद्देक हुसैन, मशफीकुर रहीम, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, शब्बीर रहमान, रुबेल हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *