पाकिस्‍तानी सेना द्वारा दो जवानों के सर काटने पर बोले अरुण जेटली

दो जवानों के शवों के साथ पाकिस्‍तानी सेना द्वारा किए गए बर्बरतापूर्ण व्‍यवहार पर केंद्र सरकार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। रक्षा मंत्री का अतिरिक्‍त कार्यभार देख रहे अरुण जेटली ने कहा है कि जवानों का बलिदान व्‍यर्थ नहीं जाएगा। उन्‍होंने एएनआई से बातचीत में कहा पुंछ के कृष्‍णाघाटी सेक्‍टर में हमारे दो जवान मार दिए गए और उनके शवों को हमारे पड़ोसियों ने क्षत-विक्षत कर दिया।

यह निंदनीय और अमानवीय कार्रवाई है। ऐसे हमले युद्ध के दौरान नहीं होते, शांति की तो बात छोड़ दीजिए। सैनिकों के शव को क्षत-विक्षत करना बर्बरता की पराकाष्‍ठा है। भारत सरकार इसकी कड़ी निंदा करती है। जेटली ने कहा कि देश को सैन्‍य बलों पर पूरा भरोसा है। उन्‍होंने कहा देश को सैन्‍य ताकतों पर पूरा विश्‍वास और भरोसा है, जो उचित तरीके से कार्रवाई करेंगे। इन दो जवानों का बलिदान व्‍यर्थ नहीं जाएगा।

सोमवार सुबह सीजफायर का उल्‍लंघन किया गया, जिसमें भारतीय सेना के दो जवान शहीद हुए। भारतीय सेना ने सोमवार को यह जानकारी दी। भारतीय सेना के नॉर्दर्न कमांड ने कहा कि सीमावर्ती जिले पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर में यह घृणित घटना घटी। साथ ही भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना को सेना की प्रतिष्ठा के विपरीत किए गए इस कार्य के लिए करारा जवाब देने की चेतावनी भी दी है।

रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि मृतकों में सेना का एक जवान और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान शामिल है।सेना ने बयान में कहा 1 मई 2017 को कृष्‍णा घाटी सेक्‍टर में नियंत्रण रेखा के निकट दो फॉरवर्ड पोस्‍ट्स पर पाकिस्‍तानी सेना की ओर से रॉकेट और मोर्टार फायरिंग की गई। साथ ही दो पोस्‍ट्स के बीच पैट्रोल ऑपरेटिंग पर बैट एक्‍शन भी किया गया। पाकिस्‍तानी सेना ने कायरानापूर्ण रवैया दिखाते हुए हमारे दो जवानों के शवों को क्षत-विक्षत कर दिया।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *