आईपीएस मैच के दौरान स्टेडियम में सचिन ने काटा केक

सचिन तेंदुलकर ने हजारों प्रशंसकों की मौजूदगी में वानखेड़े स्टेडियम में अपना जन्मदिन मनाने के बाद कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि वह 44 बरस के हो गए. तेंदुलकर ने मुंबई इंडियन्स और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के बीच मुकाबले के दौरान केक काटा जबकि इस दौरान स्टेडियम में हैप्पी बर्थडे सचिन के नारे लग रहे थे. तेंदुलकर फिलहाल मुंबई इंडियन्स के मेंटर हैं जबकि वह 2008 से 2013 तक इस फ्रेंचाइजी की ओर से खेले थे.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने जब केक पर गेंद के साथ बने बल्ले को काटने के लिए कहा तो तेंदुलकर ने कहा, आप कभी क्रिकेट के बल्ले को नहीं काटते. गैप खोजने के लिए आउटफील्ड को काटते हो. उन्होंने कहा, 44 साल का होना अच्छा है. मेरी फिल्म संभवत: 26 मई को आ रही है और इसे सर्वश्रेष्ठ तरीके से लांच करने के लिए मैं आजकल व्यस्त हूं.

मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि मैं 44 बरस का हो गया हूं. इस महान बल्लेबाज ने कहा कि 10 साल पहले जब आईपीएल लांच हुआ था तो उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि यह इतना बड़ा टूर्नामेंट बन जाएगा. उन्होंने कहा, मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह इतना बड़ा बन जाएगा. यह जिस तरह आगे बड़ा वह बेहतरीन है. इन 10 वर्षों में लोग अपने क्लबों से जुड़े और खिलाड़ियों का समर्थन किया.

इससे भी अधिक परिवारों ने साथ मिलकर मैचों को देखना शुरू किया. भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने ट्विटर पर तेंदुलकर को बधाई देते कहा, जन्मदिन मुबारक हो पाजी. ईश्वर आपको और खुशी और शांति दे. मेरे क्रिकेट हीरो, हमेशा.सचिन तेंदुलकर को बधाई संदेश में वीरेंद्र सहवाग ने कहा, ऐसे इंसान को बधाई जो भारत में समय रोकने का दम रखता था. सचिन को जन्मदिन मुबारक. 

भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने कहा कि 24 अप्रैल को ‘भारतीय क्रिकेट दिवस’ घोषित कर देना चाहिए. उन्होंने कहा, आपको जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई. 24 अप्रैल को भारतीय क्रिकेट दिवस घोषित हो जाना चाहिए. आपके लिए यह साल शुभ हो.कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने लिखा, ईश्वर की कृपा आप पर यूं ही बनी रहे.

जन्मदिन मुबारक हो पाजी. हरभजन सिंह ने ट्विटर पर लिखा, सचिन पाजी जन्मदिन मुबारक. खूब सारा प्यार और शुभकामनाएं, खुश रहो, तंदुरूस्त रहो.तेज गेंदबाज उमेश यादव ने लिखा, खास दिन, खास व्यक्ति और खास जश्न. आपके सारे सपने और इच्छायें पूरी हो. जन्मदिन मुबारक सचिन तेंदुलकर. 

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *