गुजरात लायंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 विकेट से हराया

गुजरात लायन्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 4 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। इस मैच में कोलकाता से मिले 188 रन के टारगेट को गुजरात ने 18.2 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। गुजरात के लिए कप्तान सुरेश रैना ने 84 रन की इनिंग खेली। जिसके बाद वे प्लेयर ऑफ द मैच भी बने।

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी कोलकाता की टीम ने रॉबिन उथप्पा और सुनील नारायण की इनिंग की मदद से 20 ओवरों में 187/5 रन बनाए।कोलकाता को गौतम गंभीर और सुनील नारायण ने बेहतरीन शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 20 बॉल पर 45 रन जोड़ दिए।दूसरे विकेट के लिए गौतम गंभीर और रॉबिन उथप्पा के बीच 69 रन की पार्टनरशिप हुई।

तीसरे विकेट के लिए उथप्पा और मनीष ने 55 रन जोड़े।कोलकाता के लिए गौतम गंभीर ने 33 तो मनीष पांडेय ने 24 रन बनाए। गुजरात की ओर से रैना, फॉक्नर, थम्पी और प्रवीण ने 1-1 विकेट लिया।जवाब में टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात को एरोन फिंच और ब्रेंडन मैक्कुलम ने जबरदस्त शुरुआत दी। दोनों ने तीन ओवर में 40 रन जोड़ दिए।

गुजरात की ओर से पहले विकेट के लिए 42 रन, दूसरे विकेट के लिए 31 रन और चौथे विकेट के लिए 34 रन की पार्टनरशिप हुई।एक तरफ विकेट गिरते जा रहे थे, लेकिन दूसरी ओर कप्तान सुरेश रैना की तेज बैटिंग जारी थी।रैना ने छठे विकेट के लिए रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर 31 बॉल पर 58 रन जोड़ दिए और टीम की जीत तय कर दी।

इस जीत के बाद गुजरात की टीम को दो प्वाइंट मिले, हालांकि वो अब भी सातवें नंबर पर ही है।गुजरात की टीम को पहला झटका 3.3 ओवर में नाथन कोल्टर नील ने दिया। जब उनकी बॉल पर एरोन फिंच (31) मनीष पांडेय को कैच दे बैठे।दूसरा झटका क्रिस वोक्स ने 6.2 ओवर में दिया। जब उनकी बॉल पर मैक्कुलम (33) मनीष पांडेय को कैच देकर आउट हो गए। इस वक्त स्कोर 73/2 रन था।

अगले ही ओवर में गुजरात का तीसरा विकेट भी गिर गया। जब 7.2 ओवर में नाथन कोल्टर नील ने दिनेश कार्तिक (3) को गौतम गंभीर के हाथों कैच करा दिया।चौथा विकेट 11.4 ओवर में इशान किशन (4) के रूप में गिरा। वे कुलदीप यादव की बॉल पर उमेश यादव के हाथों कैच हो गए।

नए बैट्समैन के रूप में आए ड्वेन स्मिथ (5) अगले ही ओवर में चलते बने। 12.4 ओवर में उन्हें उमेश यादव ने बोल्ड कर दिया। इस वक्त स्कोर 122/5 रन था।रवींद्र जडेजा (19) और जेम्स फॉक्नर (4) नॉटआउट रहे। कोलकाता के लिए कोल्टर नील और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए।

इस मैच में गुजरात के कप्तान सुरेश रैना ने शानदार फिफ्टी लगाई। वे 46 बॉल पर 84 रन बनाकर आउट हुए।अपनी इनिंग में रैना ने 9 चौके और 4 सिक्स भी लगाए। अपने 50 रन उन्होंने 32 बॉल पर पूरे किए थे।कोलकाता को पहला झटका 3.2 ओवर में लगा। जब सुरेश रैना की बॉल पर सुनील नारायण को फॉक्नर ने कैच कर लिया। नारायण केवल 17 बॉल पर 42 रन बनाकर आउट हुए।

टीम को दूसरा झटका 11.3 ओवर में लगा। जब फॉक्नर की बॉल पर गंभीर को रैना ने कैच कर लिया।गौतम गंभीर 28 बॉल पर 33 रन बनाकर आउट हुए। जिसमें उन्होंने केवल 1 चौका और 1 सिक्स लगाया।तीसरा विकेट 18.2 ओवर में प्रवीण कुमार को मिला। जब उनकी बॉल पर ब्रेंडन मैक्कुलम ने रॉबिन उथप्पा (72) को कैच कर लिया।

19.3 ओवर में बासिल थम्पी ने मनीष पांडेय (24) को बोल्ड करके कोलकाता का चौथा विकेट गिराया।इसी ओवर की पांचवीं बॉल पर नए बैट्समैन सूर्य कुमार यादव (1) दो रन लेने की कोशिश में रनआउट हो गए।इस मैच में रॉबिन उथप्पा ने कोलकाता के लिए शानदार फिफ्टी लगाई। वे 48 बॉल पर 72 रन बनाकर आउट हुए।

अपनी इनिंग में उथप्पा ने 8 चौके और 2 सिक्स भी लगाए। उन्होंने अपने 50 रन 35 बॉल पर पूरे किए थे।आउट होने से पहले उथप्पा ने गौतम गंभीर के साथ दूसरे विकेट के लिए 69 रन और तीसरे विकेट के लिए मनीष पांडेय के साथ 55 रन जोड़े।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *