पेमेंट करने के लिए नेक्स्ट जनरेशन बायोमेट्रिक कार्ड लॉन्च होंगे

कार्ड से पेमेंट करने के लिए चार अंकों का पिन याद रखना जरूरी होता है, तभी पेमेंट हो पाता है, लेकिन जल्द ही नेक्स्ट जनरेशन बायोमेट्रिक कार्ड लॉन्च होंगे, जिनसे आप उगंलियों की मदद से ही पेमेंट कर सकेंगे। नए कार्ड्स में चिप टेक्नोलॉजी को फिंगरप्रिंट के साथ जोड़ा गया है। इससे स्टोर में खरीदी के दौरान कार्ड होल्डर की पहचान वैरिफाई (सत्यापित) हो सकेगी। फिलहाल दक्षिण अफ्रीका में इन नए कार्ड्स को लेकर दो फेज में ट्रायल हुए हैं। 

न्यूज एजेंसी के मुताबिक इस दौरान इन कार्ड्स से पेमेंट आसानी से हुए। यूरोप और एशिया में इनका ट्रायल अगले कुछ महीनों में किया जा सकता है। ग्लोबल पेमेंट और फाइनेंशियल सर्विस देने वाली कंपनी मास्टरकार्ड का कहना है कि अगले साल की शुरुआत तक अमेरिका में इसका इस्तेमाल शुरू किया जा सकता है। बता दें कि मास्टरकार्ड से हर मिनट 65 हजार ट्रांजेक्शन किए जाते हैं।

खास बात यह है कि इस टेक्नोलॉजी में चार डिजिट वाला पर्सनल आइडेंटिफिकेशन नंबर (पिन) एंटर करने की जरूरत नहीं होगी।पेमेंट कार्ड पर बायोमेट्रिक सेंसर लगा होगा, जो फिंगर प्रिंट स्कैन करेगा। पेमेंट के लिए यूजर को सिर्फ सेंसर पर उंगली रखनी होगी। कार्ड पर मैग्नेटिक स्ट्रिप भी नहीं होगी। नए कार्ड के लिए एनरोलमेंट सेंटर (शायद बैंक) जाना होगा, जहां पर कार्ड होल्डर्स के फिंगरप्रिंट स्कैन किए जाएंगे और ये डाटा कार्ड में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। साथ ही डाटा कार्ड पर लगी ईएमवी चिप में सेव हो जाएगा।

नई टेक्नोलॉजी में कार्ड पर ही सेंसर दिया गया है, स्टोर में पेमेंट करते समय कार्ड पर उंगली रखनी होगी। जबकि आधार सिस्टम में कार्ड की जरूरत ही नहीं है। बस, स्टोर को आधार नंबर और बैंक का नाम देना होगा। स्टोर ओनर अपनी मशीन बैंक से कनेक्ट करेगा और आधार नंबर डालेगा। बैंक आपकी पहचान वैरिफाई करने के लिए कहेगा। जैसे ही आप सेंसर पर अंगूठा रखेंगे और डाटा मैच होगा, वैसे ही पेमेंट हो जाएगा।

Check Also

हमको कोविड 19 महामारी की लड़ाई को कमजोर नहीं पड़ने देना चाहिए : डब्ल्यूएचओ

डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी दी कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई कमजोर न पड़े और महामारी से आर्थिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *