क्रिस्टियानो रोनाल्डो की हैट्रिक की बदौलत रियल मेड्रिड ने चैम्पियंस लीग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। इसके साथ ही रोनाल्डो ने चैम्पियंस लीग में अपने 100 गोल भी पूरे कर लिए हैं। वह ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी हैं।रिपोर्ट के अनुसार, मेड्रिड के सैंटियागो बेर्नाबेयू स्टेडियम में खेले गए चैम्पियंस लीग क्वार्टर फाइनल के दूसरे चरण के मैच में रियल ने बायर्न म्यूनिख को 4-2 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
मैच के पहले हाफ में दोनों टीमों ने गोल दागने की काफी जद्दोजहद की, लेकिन दोनों ही टीमें असफल रहीं। इसके बाद दूसरे हाफ में रॉबर्ट लेवांडोव्स्की ने 53वें मिनट में पेनाल्टी पर गोल दागकर बायर्न का खाता खोला।रोनाल्डो की ओर से 76वें मिनट में दागे गए गोल से रियल ने स्कोर 1-1 से बराबर किया।
टीम के खिलाड़ी सर्जियो रामोस के आत्मघाती गोल की बदौलत बायर्न ने फिर से रियल पर 2-1 से बढ़त बना ली।रोनाल्डो ने इसके बाद अतिरिक्त समय में दो गोल (105वें, 110वें मिनट) किए और मार्को असेंसियो (112वें मिनट) की ओर से किए गए गोल ने रियल को जीत पक्की कर दी।