गुरुवार को हुए सड़क हादसे के दौरान एक्ट्रेस और बीजेपी एमपी हेमा मालिनी के कार चालक महेश ठाकुर को शुक्रवार को जमानत पर रिहा कर दिया, जिसने कल एक आल्टो कार को टक्कर मारी थी। 66 वर्षीय अभिनेत्री हेमा मालिनी की यहां फोर्टिस अस्पताल में उनकी चोटों के संबंध में सर्जरी की गयी और इस समय वह स्वस्थ हैं। उनका इलाज कर रहे डाक्टरों ने यह जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक उनकी नाक और आईब्रो की प्लास्टिक सर्जरी की गई है। हेमा के घावों को भरने में छह हफ्ते लगेंगे जबकि चाट के निशान खत्म होने में 9-10 महीने लग सकते हैं।
हेमा की बेटी ईशा देओल और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अस्पताल में भाजपा सांसद को देखने पहुंचीं। फोर्टिस अस्पताल के डायरेक्टर पी तम्बोली ने बताया, ‘उनके नाक के आसपास और दायीं आंख के ऊपर माथे पर चोटे आयी थीं।’ तम्बोली ने सांसद हेमा मालिनी के उपचार को लेकर जारी किये गये स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा कि हेमामालिनी को कल रात नौ बजकर 35 मिनट पर अस्पताल लाया गया। अस्पताल लाते ही ट्रोमा और विशेषज्ञ चिकित्सकों के एक दल ने उनकी जांच कर उपचार शुरू कर दिया था। चिकित्सकों ने घायल हेमा मालिनी का सिटी स्क्रेन और एक्सरे भी कराया।