किंग्स इलेवन पंजाब हैदराबाद से बेहद करीबी मैच हार गई। सनराइजर्स हैदराबाद ने ये रोमांचक मैच 5 रन से जीत लिया। सनराइजर्स के भुवनेश्वर कुमार ने 5 विकेट चटकाए। इससे पहले सनराइजर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 159 रन बनाए जिसमें डेविड वॉर्नर ने धुआंधार 70 रन बनाकर टीम को 159 रन के स्कोर तक पहुंचाया।
किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से मोहित शर्मा और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए, जबकि संदीप शर्मा और केसी करियप्पा को 1-1 विकेट मिला।मैन ऑफ द मैच भुवनेश्वर कुमार ने बेहतरीन बॉलिंग कर किंग्स इलेवन के 5 विकेट चटकाए। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 19 रन दिए। इस दौरान उनकी 4.75 के बेहतरीन इकोनॉमी रही।
भुवनेश्वर के अलावा राशिद खान ने 2 और सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद नबी और मोइसिस हेनरिक्स ने 1-1 विकेट लिए।किंग्स इलेवन पंजाब के मनन वोहरा ने 50 बॉल पर 9 चौके और 5 छक्कों की मदद से 95 रन की धुआंधार इनिंग खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 190 रहा। वोहरा के अलावा किंग्स सारे बैट्समैन फ्लॉप रहे। वोहरा के बाद किंग्स से सर्वाधिक 13 रन इयोन मोर्गन ने बनाए।
सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत धीमी रही और टीम ने 10 ओवर में 50 रन पर 3 विकेट खो दिए थे। इसके बाद कप्तान डेविड वॉर्नर ने आखिरी ओवरों में धुआंधार इनिंग खेलकर टीम को 159 के स्कोर तक पहुंचाया। वॉर्नर ने 54 बॉल पर 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 70 रन बनाए। वहीं नमन ओझा ने 20 बॉल 34 रन जोड़े।
हैदराबाद को पहला झटका शिखर धवन के रूप में लगा। धवन मोहित शर्मा की बाउंसर को खेलने की कोशिश में विकेटकीपर रिद्धिमन साहा को कैच थमा बैठे। टीम को दूसरा झटका अक्षर पटेल ने दिया। 10वें ओवर में अक्षर की पहली बॉल पर हेनरिक्स ने आगे बढ़कर शॉट लगाने की कोशिश की तभी विकेटकीपर साहा ने फुर्ती दिखाते हुए उनकी स्टंपिंग कर दी।
हेनरिक्स के बाद तीसरे विकेट के लिए बैटिंग करने आए युवराज सिंह पहली ही बॉल पर अक्षर पटेल का शिकार बने।वहीं 16वें ओवर में नमन ओझा को केसी करियप्पा, 19वें ओवर में दीपक हुड्डा को मोहित शर्मा और आखिरी ओवर में मोहम्मद नबी को संदीप शर्मा ने आउट किया।