भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा कि वह प्रभावित वार्डो से खड़े पांच निर्दलीय प्रत्याशियों का समर्थन करेगी। भाजपा ने जिन निर्दलीय प्रत्याशियों का समर्थन करने का फैसला लिया है, उनमें किशनगंज वार्ड की प्रत्याशी ट्विंकल कालिया, बपरौला वार्ड की प्रत्याशी अमृता रश्मि, विनोद नगर के प्रत्याशी राहुल सिंह, अबुल फजल एंक्लेव के प्रत्याशी गुलफाम और लाडो सराय की प्रत्याशी लता सोनी शामिल हैं।
भाजपा उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने यहां पत्रकारों से कहा भाजपा इन निर्दलीय प्रत्याशियों का समर्थन करेगी, क्योंकि ये प्रत्याशी भाजपा की विचारधारा से सहमति रखते हैं और उन्होंने भाजपा से जुड़ने की इच्छा भी व्यक्त की है।इससे पहले, दिल्ली निर्वाचन आयोग ने भाजपा के पांच प्रत्याशियों -मोनिका छाबरा, रविंदर नेगी, संजू बाला, जमाल हैदर और रिंकी कुमारी- का नामांकन रद्द कर दिया।
जाजू ने कहा कि नोटबंदी के बाद उनकी पार्टी ने देश के विभिन्न राज्यों में हुए विधानसभा एवं निकाय चुनावों में जैसा शानदार प्रदर्शन किया, वैसा ही शानदार प्रदर्शन दिल्ली निकाय चुनाव में भी करेगी।दिल्ली के तीन नगर निकायों में 23 अप्रैल को चुनाव होना है।
भाजपा लगातार तीन बार से दिल्ली नगर निकाय में सत्तासीन है।इस अवसर पर जाजू ने भाजपा से जुड़ने वाले आम आदमी पार्टी (आप) के 38 कार्यकर्ताओं का भी स्वागत किया। कांग्रेस के युवा नेता कृष्णा नगर के मनोज अग्रवाल भी अपने 10 समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए।