श्रीलंका के खिलाफ टी-20 के लिए सैफुद्दीन बांग्लादेश टीम में शामिल

श्रीलंका से दो टी-20 मैचों की सीरीज के लिए मोहम्मद सैफुद्दीन को बांग्लादेश में पहली बार बुलाया गया है। चार अप्रैल से शुरू होने वाली इस सीरीज के लिए शनिवार को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की।टीम में ऑफ स्पिनर मेहेदी हमन मिराज और बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज सुंजामुल इस्लाम को भी जगह दी गई है। 

20 वर्षीय गेंदबाज अभ्यास मैच खेलने के लिए पिछले सप्ताह ही कोलंबो पहुंच चुके हैं। उन्होंने बीपीएल के अपने पहले सत्र में नौ मैचों में नौ विकेट हासिल किए थे।मांसपेशियों के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ से बाहर रहने वाले मश्फीकुर रहीम की टीम में वापसी हुई है। न्यूजीलैंड दौर पर टीम का हिस्सा रहे रुबेल हुसैन, शुवगाता होम और ताइजुल इस्लाम को टीम से बाहर जाना पड़ा है। 

टीम: मशरफे मुर्तजा, तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, इमरुल कायेस, मुश्फीकुर रहीम, शकिब अल हसन, सब्बीर रहमान, महामुदुल्लाह, मोसादेक हुसैन, मुस्तफीजुर रहमान, मेहेदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, शुभाशीष रॉय, सुनजामुल इस्लाम, नुरुल हसन और मोहम्मद सैफुद्दीन।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *