IPL-10 में पुणे सुपरजाइंट्स के लिए नहीं खेल पाएंगे रविचंद्रन अश्विन

भारत के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन हर्निया के दोबारा होने के कारण इंडियन प्रीमियर लीग के 10वें चरण में नहीं खेल पायेंगे. अश्विन आईपीएल में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के लिये खेलते हैं. कई भारतीय खिलाड़ी व्यस्त अंतरराष्ट्रीय सत्र के बाद आईपीएल के कुछ मैचों में नहीं खेल पायेंगे या आराम करेंगे.

टेस्ट सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) और मुरली विजय (किंग्स इलेवन पंजाब) दोनों कंधे की चोट से जूझ रहे हैं और वह पूरे टूर्नामेंट में नहीं खेल पायेंगे जबकि कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज उमेश यादव अपनी अपनी संबंधित फ्रेंचाइजी क्रमश: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइटराइडर्स के लिये कुछ मैचों में नहीं खेलेंगे.

भारतीय टीम के सभी प्रारूपों में अहम सदस्य अश्विन को एक जून से शुरू होने वाली आगामी चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान पूरी तरह से फिट होना होगा. इस 30 वर्षीय ऑल राउंडर ने इस सत्र में सभी 13 घरेलू टेस्ट मैचों में भाग लिया है और करीब 750 ओवर के करीब गेंदबाजी की है. उन्होंने इस सत्र में 81 विकेट हासिल किये है जो किसी अन्य भारतीय गेंदबाजों में सबसे ज्यादा हैं. 

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *