Movie Review : फिल्म नाम शबाना

क्रिटिक रेटिंग  :  3/5

स्टारकास्ट  :  तापसी पन्नू, अक्षय कुमार, मनोज बाजपेयी, अनुपम खेर, पृथ्वीराज सुकुमारन, मधुरिमा तुली

डायरेक्टर  :  शिवम नायर

प्रोड्यूसर  :  नीरज पांडे, शीतल भाटिया

म्यूजिक  :  रोचक कोहली, मीत ब्रदर्स

जॉनर  :  एक्शन थ्रिलर

फिल्म बेबी के बाद डायरेक्टर नीरज पांडे ने उस फिल्म के किरदार शबाना की जिंदगी के ऊपर नई कहानी लिखी और प्रीक्वल के तौर पर उसे डायरेक्ट करने का जिम्मा मांझे हुए शिवम नायर को दिया है।यह कहानी शबाना खान (तापसी पन्नू) की है, जो मुंबई में अपनी मां के साथ रहती है और स्कूल के दौरान उसके पिता की किन्हीं कारणों से डेथ हो जाती है।

शबाना बी.कॉम की पढ़ाई करती है और उसी कॉलेज में पढ़ने वाला जय उसे काफी पसंद करता है। लेकिन एक हादसे में जय की भी मौत हो जाती है, जिसके कारण शबाना पूरी तरह से टूट जाती है। इसके बाद वह स्पेशल टास्क फोर्स का हिस्सा बनती है और इस फोर्स के हेड (मनोज बाजपेयी) के कहने पर इंटरनेशनल वांटेड मिखाइल को पकड़ने को लिए मलेशिया जाती है।

कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब अक्षय की एंट्री होती है और आखिरकार कहानी को टिपिकल अंजाम मिलता है।फिल्म का डायरेक्शन बहुत ही कमाल का है और खासतौर पर लोकेशंस और एक्शन का हिस्सा जबरदस्त है। डायलॉग्स भी अच्छे हैं। फिल्म की कहानी काफी धीमी है जो इंटरवल के बाद रफ्तार पकड़ती है। कहानी की लय को तेज किया जा सकता था।

साथ ही फिल्म में सरप्राइज कम हैं, जिन्हें और भी बेहतर बनाया जा सकता था। स्टोरी काफी प्रिडिक्टेबल लगती है।एक तरफ जहां तापसी पन्नू ने दमदार अभिनय किया है। वहीं अनुपम खेर, पृथ्वीराज का काम भी सहज है। मनोज बाजपेयी ने उम्दा काम किया है और अक्षय कुमार जब भी स्क्रीन पर आए हैं कहानी दर्शनीय और दिलचस्प होती दिखी। बाकी कलाकारों का काम भी ठीक है।

फिल्म का म्यूजिक अच्छा है। रोजाना, जूबी जूबी और जिंदा गाने कहानी को आगे बढ़ाते है।अक्षय कुमार, तापसी पन्नू और मनोज बाजपेयी के दीवाने हैं तो एक बार जरूर देख सकते हैं।

Check Also

Hungama 2 Film Review :- हंगामा 2 फिल्म समीक्षा

डायरेक्टर : प्रियदर्शन निर्माता : गणेश जैन संगीतकार :अनुमलिक, ऱॉनी राफेल श्रेणी:Hindi, Comedy अवधि:2 Hrs …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *