The flowers in shape of a woman । फूल ने धारण किया नारी का रूप

Narilatha-flowers

इस फोटो को देख कर आप भी हैरान हो गए होंगे, लेकिन यह सच है की नारीलता फूल पौधा भारत में हिमालय क्षेत्र में पाया जाता है। कम लोगों को ही इस बात की जानकारी है कि ‘नारीलता’ के नाम से जाना जाने वाला यह फूल 20 साल में एक बार ही खिलता है। यह फूल एक औरत के आकार का होता है यह एक दुर्लभ फूल है।

नारीलता फूल श्रीलंका में लियाथाबरा माला नाम से जाना जाता है, जिसकी 10 प्रजातियां है। वहीं, थाईलैंड में इस फूल के पौधे को नारीपोल कहा जाता है। लोगों को यह बात आश्चर्य में डाले हुए है कि कैसे कोई फूल हूबहू नारी के शरीर के आकार का हो सकता है।

Check Also

19 strange animals from around the world । जानिए दुनिया के 19 बेहद अजीबोगरीब जीव-जंतुओं के बारे में

19 strange animals from around the world :- यदि किसी ने यह कहा है कि, …