बीसीसीआई ने टीम इंडिया के प्लेयर्स के लिए नए एनुअल कॉन्ट्रैक्ट जारी किए। इनमें प्लेयर्स को दी जाने वाली फीस में दोगुना इजाफा किया गया है। नए कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक, ग्रेड ए में शामिल क्रिकेटर्स को 2 करोड़, ग्रेड बी में शामिल प्लेयर्स को 1 करोड़ और ग्रेड सी के खिलाड़ियों को 50 लाख रुपए सालाना रिटेनिंग फीस दी जाएगी।
इसके अलावा हर टेस्ट मैच के लिए प्लेयर्स को 15 लाख रुपए, वनडे के लिए 6 लाख रुपए और टी-20 के लिए 3 लाख रुपए दिए जाएंगे। टेस्ट में नंबर-वन बॉलर बने रवींद्र जडेजा को प्रमोशन मिला है। उन्हें ग्रुप बी से ग्रुप ए में कर दिया गया है।बीसीसीआई ग्रेडिंग सिस्टम के हिसाब ग्रेड ए में सात क्रिकेटर्स को रखा गया है। इसमें विराट कोहली, एमएस धोनी, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय शामिल हैं।
इसमें 9 क्रिकेटर्स हैं। इनमें रोहित शर्मा के अलावा लोकेश राहुल, भुवनेश्वर कुमार, मो. शमी, इशांत शर्मा, उमेश यादव, रिद्धिमान साहा, जसप्रीत बुमराह और युवराज सिंह शामिल हैं।इसमें कुल 16 क्रिकेटर्स हैं। इनमें शिखर धवन, अंबाती रायुडू, अमित मिश्रा, मनीष पांडेय, अक्षर पटेल, करुण नायर, हार्दिक पंड्या, आशीष नेहरा, केदार जाधव, युजवेंद्र चहल, पार्थिव पटेल, जयंत यादव, मनदीप सिंह, धवल कुलकर्णी, शार्दुल ठाकुर और ऋषभ पंत शामिल हैं।
इस नए कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक मेन्स क्रिकेटर्स को बढ़ी फीस का फायदा 1 अक्टूबर 2016 से मिलेगा। नया कॉन्ट्रैक्ट 30 सितंबर 2017 तक के लिए है।वर्ल्ड नंबर वन टेस्ट बॉलर बन चुके रवींद्र जडेजा समेत बैट्समैन चेतेश्वर पुजारा और ओपनर मुरली विजय को उनके बेहतरीन परफॉर्मेंस का फायदा नए कॉन्ट्रैक्ट में मिला है।
इन तीनों क्रिकेटर्स को बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने अपनी ए ग्रेड क्रिकेटर्स की लिस्ट में शामिल कर लिया है।ये फैसले बीसीसीआई का प्रशासन चलाने के लिए सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त प्रशासकों की समिति की मीटिंग में लिया गया।बी ग्रेड में पिछली बार 10 प्लेयर्स को जगह मिली थी, लेकिन इस बार यह संख्या 9 हो गई है।
पिछले कॉन्ट्रैक्ट में सी ग्रेड में 12 खिलाड़ी शामिल थे जबकि इस बार ‘सी’ ग्रेड में 16 खिलाड़ियों को जगह दी गई है।शिखर धवन बी ग्रेड से अब सी ग्रेड में आ गए हैं वहीं बैट्समैन सुरेश रैना और ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को कॉन्ट्रैक्ट से ही बाहर कर दिया गया है।सी ग्रेड में कई नए प्लेयर्स की एंट्री हुई है।
जिनमें आशीष नेहरा, केदार जाधव, मनीष पांडे, करुण नायर, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, पार्थिव पटेल, जयंत यादव, मनदीप सिंह, शार्दुल ठाकुर और रिषभ पंत शामिल हैं।पुरानी लिस्ट से स्टुअर्ट बिन्नी, मोहित शर्मा, वरुण एरॉन, कर्ण शर्मा और श्रीनाथ अरविंद को भी ग्रेड सी से बाहर कर दिया गया है।नए कॉन्ट्रैक्ट के तहत क्रिकेटर्स को पहले के मुकाबले दोगुनी रिटेनिंग फीस मिलेगी। इसमें सबसे ज्यादा फायदा ग्रेड ए में आने वाले क्रिकेटर्स को हो रहा है।