रूस की महान जिमनास्ट नादिया कोमानेकी से मिली दीपा करमाकर

रूस की महान जिमनास्ट नादिया कोमानेकी से मिली भारत की जिम्नास्ट दीपा करमाकर। नादिया ओलंपिक इतिहास में पहली जिमनास्ट बनी थी जिन्होंने 1976 मांट्रियल ओलंपिक में परफेक्ट 10.0 का स्कोर हासिल किया था. दीपा ने आज यहां पत्रकारों से कहा वह (नादिया) ने 1976 मांट्रियल ओलंपिक में 10 में से 10 अंक जुटाकर दुनिया में जिमनास्टिक्स को सम्मान दिलाया.

जिमनास्टिक्स में हम सभी के लिए नादिया भगवान हैं. मुझे उनसे बैठकर बात करने का मौका मिला. उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि अगर मैं अपनी प्रोडुनोवा वॉल्ट में कुछ बदलाव करूं तो यह बेहतर होगा. उन्होंने अच्छी टिप्पणी की और मैं उनसे मिलने के लिए उत्साहित थी. 
दीपा का लक्ष्य 2020 ओलंपिक, 2018 एशियाई खेल

उनके लक्ष्य के बारे में पूछने पर दीपा ने कहा 2020 ओलंपिक. 2018 एशियाई खेल भी हैं. मेरे कोच ने 2020 खेलों के लिए रोडमैप बनाया है लेकिन मुझसे इसकी चर्चा नहीं की है. लेकिन हमारा मुख्य लक्ष्य वॉल्ट ही होगा. भारत से बाहर जाने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि यहां भी सुविधाएं उपलब्ध हैं.

Check Also

विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के ग्रुप चरण में भारत ने जर्मनी को 3-1 से हराकर किया उलटफेर

भारत ने विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के ग्रुप चरण में दूसरी वरीय जर्मनी को 3-1 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *