थॉमस मुलर के एकमात्र गोल की मदद से बायर्न म्यूनिख ने जर्मन लीग मुकाबले में बोरूसिया मोंचेनग्लादबाक को 1-0 से हरा दिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक दूसरी ओर, एक अन्य मैच में श्हाल्के04 ने मेंच को 1-0 से हराया।
इस जीत ने बायर्न को जर्मन लीग तालिका में 13 अंकों की बढ़त के साथ शीर्ष पर मजबूत किया है। यह बायर्न का इस सीजन का 19वां और लगातार चौथी जीत है।दूसरी ओर, श्हाल्के ने अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
पहले हाफ में कोई गोल नहीं हो सका था। इस हाफ में मेंज की टीम अच्छा खेली। उसे कई मौके भी मिले लेकिन उसकी अग्रिम पंक्ति श्हाल्के के गोलकीपर राल्फ फायेरमैन को छका नहीं सके।श्हाल्के के लिए मैच का एकमात्र गोल सीड कोलासिनाक ने किया। यह गोल 50वें मिनट में हुआ।