बाकी बचे दो टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलियाई तेज आक्रमण पैट कमिंस के हाथ में होगा. 23 वर्षीय कमिंस चोटिल मिशेल स्टार्क की जगह लेंगे, जो दाएं पैर के फ्रैक्चर के बाद ऑस्ट्रेलिया लौट चुके हैं.दाएं हाथ के तेज गेंदबाज कमिंस ने चोटिल होने के छह साल बाद वापसी करते हुए शेफील्ड शील्ड मैच में 8 विकेट चटकाए. जो उनके ऑस्ट्रेलियाई टीम में स्टार्क के विकल्प के तौर पर चुने जाने का आधार बना.
कमिंस ऑस्ट्रेलिया के लिए 2011 में डेब्यू के बाद पहली बार कोई टेस्ट खेलेंगे. द. अफ्रीका के खिलाफ अपने पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने 7 विकेट चटकाए थे.भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का तीसरा टेस्ट 16 मार्च से रांची में खेला जाएगा. सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं.
दूसरे टेस्ट में 75 रनों की हार के बाद ऑस्ट्रेलिया को दो झटके लगे. मिशेल स्टार्क से पहले पेसर मिशेल मार्श कंधे की चोट की वजह से बाकी बचे दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गए थे. उनकी जगह हरफनमौला खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस को बुलाया गया है.