सलमान खान अब स्मार्टफोन के मार्केट में उतरने वाले हैं। स्मार्टफोन के लिए उन्होंने बीइंग स्मार्ट ट्रेडमार्क रजिस्टर कराया है। इस पर मिड से हायर ऐंड के मार्केट को ध्यान में रखकर काम किया जा रहा है। खबरों के मुताबिक, लंबे अरसे से सलमान अपने स्मार्टफोन वेंचर के लिए कई इन्वेस्टर्स से संपर्क कर रहे हैं और इसमें वह खुद या अपने परिवार के जरिये कंट्रोलिंग कर रख सकते हैं।
उन्होंने मैन्युफैक्चरिंग के लिए चाइनीज प्लांट और फोन के शुरुआती मॉडल का भी चयन कर लिया है, जो ऐंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के आधार पर होगा और इसकी कॉस्ट 20,000 रुपए प्रति पीस से कम होगी।