चुनावी रैली में सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की गरिमा गिरा दी है.उन्होंने कहा कि भाजपा ने भ्रष्टाचार मिटाने और आतंकवाद खत्म करने के नाम पर नोटबंदी की, लेकिन न भ्रष्टाचार मिटा और न आतंकवाद.मुख्यमंत्री ने कहा हमारे देश की सीमाएं आज भी सुरक्षित नहीं हैं और सैनिक सीमा में शहीद हो रहे हैं.
उन्होंने पुलिस की तरफ इशारा करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि थानों में समाजवादी के दफ्तर खुल गए हैं तो यह पुलिस की ओर सीधा इशारा है कि पुलिस समाजवादी की मदद करे.अखिलेश ने कहा कि मोदी ने प्रधानमंत्री पद की गरिमा गिरा दी है. उन्होंने कहा, ‘यदि मोदी जी थोड़ा समय निकालकर आगरा एक्सप्रेस पर चल लें तो वह अपना बटन समाजवादी पर जरूर दबाएंगे.
समाजवादियों के विकास को देखते हुए नकदी में काम करने वाली मायावती विकास की बातें करने लगी हैं.’मुख्यमंत्री ने चुनावी सभा में ग्रामीणों की मांग पर कहा कि छिमौली में एक रपटा बनेगा, साथ ही चंद्रावल नदी में भी रपटा बनाया जाएगा. उन्होंने कहा हमारी सरकार सत्ता में आई तो हाईस्कूल व इंटर की मार्कशीट देखकर पुलिस में सीधी भर्ती कराई जाएगी.