एटा में बंदूक बनाने की एक अवैध फैक्टरी का भांडाफोड़ हुआ है और पुलिस ने गांव से 14 पिस्तौलें जब्त की है तथा दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है.चुनावी राज्य में 10 दिनों में यह तीसरा मामला है. पुलिस ने बताया कि नगरिया गांव के वन में एक घर में यह फैक्टरी चल रही थी और यह राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान बंदूके बनाकर आपूर्ति करने की योजना में शामिल थी.
सूचना के बाद रिजोर पुलिस पोस्ट ने परिसर पर कल छापा मारा और बंदूक बनाने की एक फैक्टरी का भांडाफोड़ किया तथा किशन लाल और रामवीर नाम के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया.पुलिस ने कहा कि 14 पिस्तौलों के साथ बंदूक बनाने के उपकरणों को जब्त किया गया है. लाल के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं जबकि रामवीर तीन मामलों में वांछित था.
पुलिस ने 24 जनवरी को मुजफ्फरनगर में हथियार बनाने की एक अवैध फैक्टरी का भांडाफोड़ किया था और 70 पिस्तौलों को जब्त किया था जबकि 21 जनवरी को इसी जिले में इसी तरह की एक अन्य फैक्टरी का पता चला था और 17 पिस्तौलों को जब्त किया गया था.