काला हिरण शिकार मामले में सलमान को आज जोधपुर कोर्ट में पेश होना है. सलमान के साथ-साथ अभिनेता सैफ अली खान, सोनली बेंद्रे, तब्बू और नीलम भी कोर्ट में होगें और अपनी बयान दर्ज कराएंगे. यह घटना 1999 में आई फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ कि शूटिंग के दौरान हुई थी. सलमान पर अरोप है कि वह अपने साथी एक्टर्स के साथ के साथ शिकार पर निकले और कांकाणी गांव में कथित तौर पर दो हिरणों का शिकार किया.
यह मामला 18 साल पुराना है. आपको बता दें कि इन सभी को 25 जनवरी को कोर्ट में पेश होना था लेकिन कोर्ट ने अभिनेता सलमान खान और अन्य सह आरोपियों को व्यक्तिगत पेशी से छूट दे दी थी और मामले की अगली सुनवाई 27 जनवरी के लिए तय की थी. मुख्य न्यायिक मेजिस्ट्रेट(जिला) दलपत सिंह राहपुरोहित ने सलमान खान और अन्य चार सह आरोपियों सैफ अली खान, तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्रे को आज अपने बयान दर्ज कराने के लिए समन भेजा था.
जोधपुर सीजेएम कोर्ट में पेशी के लिए सलमान कल शाम ही जोधपुर पहुंच गए थे. सलमान के अलावा सैफ अली खान, नीलम, तब्बू और सोनाली बेंद्रे भी कोर्ट में पेश होने के लिए जोधपुर पहुंच चुके हैं. पिछले हफ्ते जोधपुर कोर्ट ने सलमान खान को संदेह का लाभ देते हुए अवैध हथियार रखने के मामले में बरी कर दिया था. बुधवार को कोर्ट ने सुनवाई टाल दी थी. अभियोजन पक्ष पहले ही अपने बयान दर्ज करवा चुका है. बिश्नोई समुदाय के विरोध के बाद सलमान खान सहित दूसरे एक्टर्स पर केस दर्ज किया गया था.