सीबीआई ने लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के संसदीय दल के नेता सुदीप बंदोपाध्याय को गिरफ्तार किया.एक हफ्ते के अंदर यह पार्टी के दूसरे नेता की गिरफ्तारी है. बंदोपाध्याय करीब ग्यारह बजे यहां सीबीआई कार्यालय पहुंचे.उनसे चार घंटे से अधिक देर तक सघन पूछताछ की गयी. उसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. उन्हें पहले सीबीआई ने तीन बार समन जारी किया था.
कथित घोटाले के मामले में बंदोपाध्याय की गिरफ्तारी से पहले शुक्र वार को तृणमूल कांग्रेस के ही अन्य सांसद तापस पाल को गिरफ्तार किया गया था. अभिनेता से नेता बने पाल अब भुवनेर में सीबीआई की हिरासत में हैं.
बंदोपाध्याय की गिरफ्तारी के शीघ बाद यहां तृणमूल कांग्रेस की छात्र इकाई के संदिग्ध कार्यकर्ताओं ने प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर पथराव किया.कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा के खिलाफ नारे लगाए एवं शहर में भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पर पथराव किया. कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का पुतला भी जलाया.