नेता मौलाना ताहिर उल कादरी करीब आठ महीनों के बाद कनाडा से पाकिस्तान लौट आए हैं.उन्होंने पिछले साल पुलिस की कार्रवाई में मारे गए अपने 14 समर्थकों के लिए न्याय की मांग करने की बात कही.लाहौर में मॉडल टाउन स्थित अपने आवास के बाहर समर्थकों को संबोधित करते हुए कादरी ने कहा, ‘‘मैं रेंजर्स के जिम्मेदार अधिकारियों का आह्वान करता हूं कि उन लोगों के खिलाफ अभियान शुरू करें जिन्होंने मॉडल टाउन में झड़पों के दौरान 14 लोगों का बेरहमी से कत्ल कर दिया.’’कादरी का स्वागत करने के लिए उनकी पार्टी पाकिस्तान अवामी तहरीक (पीएटी) के करीब 4,000 कार्यकर्ता लाहौर हवाई अड्डे पहुंचे.कादरी को सुरक्षा प्रदान करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.