बेटी की भव्य शादी करने के बाद विवादों में फंसे जनार्दन रेड्डी

janardhana-reddy

बेटी की भव्य शादी के बाद राज्य के एक अधिकारी के कार चालक की कथित खुदकुशी के बाद जी जनार्दन रेड्डी एक बार फिर से विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं.गौरतलब है कि चालक ने एक नोट छोड़ा है, जिसमें दावा किया गया है कि उसे इस बात की जानकारी मिल गई थी कि खनन कारोबारी की बेटी की शादी के लिए 100 करोड़ रुपए का कालाधन सफेद धन में बदला था.

पुलिस ने बुधवार को बताया कि के सी रमेश ने मांड्या जिले के मद्दुर के एक लॉज में कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली. उन्होंने बताया कि रमेश ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है.पुलिस को मिले नोट में रमेश ने बेंगलुरू के विशेष भूमि अधिग्रहण अधिकारी भीमा नायक की कथित गैर-कानूनी गतिविधियों का जिक्र  किया है.

अपनी मौत के लिए अधिकारी और उनके निजी चालक को जिम्मेदार ठहराते हुए रमेश ने आरोप लगाया कि उसकी जान को खतरा था क्योंकि उसे नायक द्वारा कथित तौर पर किये गये अवैध कार्यों और इस बात की जानकारी मिल गई थी कि रेड्डी की बेटी की शादी के लिए उन्होंने किस प्रकार से काले धन को सफेद किया था. पुलिस ने बताया कि उन लोगों ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच चल रही है.

हस्तलिखित सुसाइड नोट में कहा गया है कि नायक ने 2018 के विधानसभा चुनावों में हगरीबोमानहल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के मुद्दे पर चर्चा के लिए 28 अक्तूबर को रेड्डी और भाजपा सांसद श्रीरामुलु से मुलाकात की और इसके एवज में 25 करोड़ रूपये देने को लेकर सहमत हुए.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *