चोटिल साहा की जगह पार्थिव पटेल चौथे टेस्ट में भी खेलेंगे

parthiv-patel-759

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा अब भी बायीं जांघ में खिंचाव की समस्या से उबरे नहीं हैं जिसके कारण पार्थिव पटेल का आठ दिसंबर से इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में शुरू हो रहे चौथे टेस्ट में खेलना लगभग तय है.आठ साल बाद टेस्ट टीम में वापसी करते हुए मोहाली में 42 और 67 रन की पारियां खेलने वाले पार्थिव को टीम प्रबंधन को प्रभावित करने का एक और मौका मिलेगा.
      
बीसीसीआई सचिव अजय शिर्के ने विज्ञप्ति में कहा पार्थिव पटेल आठ दिसंबर 2016 से मुंबई में शुरू हो रहे पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बने रहेंगे.साहा को विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट के दौरान चोट लगी थी और उन्हें आगामी टेस्ट से आराम दिया गया है.


      
विज्ञप्ति के अनुसार बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने पुष्टि की है कि विकेटकीपर रिद्धिमान साहा अब भी बायीं जांघ में खिंचाव से उबर रहे हैं जो समस्या उन्हें वाइजैग में दूसरे टेस्ट के दौरान आई थी.उन्होंने कहाएहतियाती कदम के रूप में साहा को आराम की सलाह दी गई है.

बीसीसीआई की मेडिकल टीम विकेटकीपर बल्लेबाज की प्रगति पर नजर रख रही है.इस बीच पहले तीन टेस्ट के लिए टीम का हिस्सा रहे दिल्ली के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को उनकी शादी के लिए रिलीज कर दिया गया है.दूसरा और तीसरा टेस्ट क्रमश: 246 और आठ विकेट से जीतने के बाद भारत पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 से आगे चल रहा है.

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *