कालाधन और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए मोदी सरकार ने नोटबंदी का फैसला लिया और अब खुद पीएम मोदी ने नोटबंदी पर जनता से राय मांगी है। नोटबंदी पर पीएम मोदी ने मंगलवार को ट्वीट किया और देश की जनता से सर्वे में शामिल होने के लिए कहा है। नरेंद्र मोदी App पर इस सर्वे में हिस्सा लेकर आप अपनी राय दे सकते हैं।
पीएम मोदी का ट्वीट: पुराने नोटों को बंद करने को लेकर लिए गए फैसले मैं आपकी प्राथमिक राय जानना चाहता हूं। नरेंद्र मोदी एप्प (NM App) पर इस सर्वे में शामिल होकर अपनी राय दें। ये है एप्प का लिंक:- http://nm4.in/dnldapp। प्रधानमंत्री की ओर से रखे गए सवालों में क्या आपकी कोई सलाह, विचार या राय है जो आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ साझा करना चाहेंगे जैसे सवाल शामिल हैं।
1. नोटबैन पर सरकार के फैसले पर आप क्या सोचते हैं?
2. क्या आपको लगता है कि भारत में कालाधन है?
3. क्या आपको लगता है कि भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ लड़ना चाहिए?
4. भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार के प्रयास पर क्या सोचते हैं?
5. नोटबंदी के फैसले पर आप क्या सोचते हैं?
6. क्या नोटबैन से आतंक पर लगाम लगेगी, नोटबंदी से भ्रष्टाचार, कालाधन और आतंक रुकेगा।
7. नोटबंदी के फैसले से उच्च शिक्षा, रियल स्टेट आम आदमी तक पहुंच सकेगी?
8. नोटबंदी पर असुविधा को कितना महसूस किया?
9. भ्रष्टाचार के विरोधी अब इसके समर्थन में लड़ रहे हैं?
10. क्या आप कोई सुझाव शेयर करना चाहते हैं?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष के विरोध के बीच आज लोगों से कहा कि वे उनके एप्प के जरिए नोटबंदी पर अपने विचारों से सीधे उन्हें अवगत कराएं। उन्होंने जनता से सर्वेक्षण में शामिल होने को कहा जिसमें 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को बंद किए जाने के संबंध में कई सवाल दिए गए हैं।
लोगों के विचार मांगने का प्रधानमंत्री का कदम ऐसे समय आया है जब विपक्ष ने नोटबंदी के मुद्दे पर सरकार पर हमला तेज कर दिया है। गौर हो कि देशभर में नोटबंदी के बाद बैंक शाखाओं और एटीएम के बाहर लंबी-लंबी कतारें लग गईं। अधिकतर एटीएम कभी बंद तो कभी खुले दिखाई दिए।