विशाखापट्टनम टेस्ट में भारत जीत से 8 विकेट दूर, इंग्लैंड 87/2

indian-team

इंग्लैंड की अति रक्षात्मक बल्लेबाजी के बाद मेजबानों ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन विपक्षी टीम के कप्तान एलिस्टर कुक का विकेट हासिल अपनी पकड़ मजबूत कर ली.जीत के लिये 405 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने कप्तान कुक और युवा हसीब हमीद की रक्षात्मक बल्लेबाजी की बदौलत स्टंप तक दो विकेट पर 87 रन बना लिये जिससे हाशिम अमला और एबी डिविलियर्स की पिछले साल फिरोजशाह कोटला मैदान पर की गयी बल्लेबाजी की याद ताजा हो गयी. 

पहले दो सत्र इंग्लैंड के लिये अच्छे रहे जिसमें कुक (188 गेंद में 54 रन) और 19 वर्षीय हमीद (144 गेंद में 25 रन) ने पहले विकेट के लिये 75 रन की भागीदारी निभायी. लेकिन सबसे अहम बात यह रही कि इन्होंने इंग्लैंड की दूसरी पारी में बल्लेबाजी के 150 ओवरों में से 50 ओवर तक बल्लेबाजी की.

 

कुक ने अपना 53वां अर्धशतक बनाते हुए काफी संयम दिखाया, जो 172 गेंद में बना और यह लंबे प्रारूप में उनका सबसे धीमा अर्धशतक है. लेकिन रविंद्र जडेजा ने उनकी इस पारी का अंत दिन की अंतिम गेंद पर उन्हें पगबाधा आउट कर किया. इंग्लैंड को अब अंतिम दिन 318 रन की दरकार है लेकिन अगर वे मैच ड्रा कराने में सफल रहे तो उन्हें बहुत खुशी होगी. 

भारत के पास बचे हुए आठ विकेट चटकाने और पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाने के लिये सोमवार को पूरे तीन सत्र बचे हैं. उनके साथ युवा हमीद ने अपने 25 रन के लिये 24 ओवरों का सामना किया, अश्विन ने दिन के अंत में उन्हें पगबाधा आउट किया. अश्विन ने कुछ विशेष हासिल करने की हताशा में दिन के अपने 13वें ओवर में एक ‘शूटर’ गेंद फेंकी और हमीद इसे दूर नहीं रख सके और इसके फेर में फंसकर पगबाधा आउट हुए. 

भारत की हताशा का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कोहली ने अपने डीआरएस के दोनों रिव्यू छह गेंद के अंदर कप्तान कुक के खिलाफ ले लिये लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. इंग्लैंड ने 37.1 ओवर में 50 रन पूरे किये जो 1998 में द ओवल में श्रीलंका के खिलाफ दूसरी पारी में बनाये गये उनके सबसे धीमे 38.5 ओवर में 50 रन से थोड़ा तेजी से बना था. 

अश्विन ने पहले स्पैल में 8-3-12-0 की गेंदबाजी की और उन्हें फिर 43वें ओवर में ही लगाया गया. इससे पहले कप्तान विराट कोहली की 81 रन की जुझारू पारी के बाद अंतिम विकेट की 42 रन की साझेदारी की बदौलत भारत ने जीत के लिए 405 रन का लक्ष्य दिया.

दिन की शुरूआत तीन विकेट पर 98 रन से करने वाले भारत की दूसरी पारी कोहली के 81 रन के बावजूद लंच से पहले 63.1 ओवर में 204 रन पर सिमट गई. जयंत यादव (नाबाद 27) और मोहम्मद शमी (19) ने अंतिम विकेट के लिए 42 रन जोड़कर भारत की कुल बढ़त 400 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.

इंग्लैंड की ओर से तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड ने 33 जबकि लेग स्पिनर आदिल राशिद ने 82 रन देकर चार-चार विकेट चटकाए.कोहली ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने 109 गेंद की अपनी पारी के दौरान चार चौके जड़े. वह हालांकि जब एक और शतक की ओर बढ़ रहे थे तब राशिद की गेंद पर बेन स्टोक्स ने स्लिप में एक हाथ से उनका शानदार कैच लपका. पहली पारी में भी स्टोक्स ने स्लिप में कोहली का शानदार कैच पकड़ा था.

कोहली के आउट होने तक हालांकि भारत की कुल बढ़त 350 रन के पार पहुंच गई थी.सुबह के सत्र में ब्राड ने इंग्लैंड को वापसी दिलाई. इस तेज गेंदबाज ने दायें पैर में चोट के बावजूद शानदार गेंदबाजी करते हुए शनिवार के नाबाद बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (26) और रविचंद्रन अश्विन (07) को पवेलियन भेजा.

ब्राड की उछाल लेती गेंद रहाणे के ग्लव्स को चूमती हुई विकेटकीपर जानी बेयरस्टा के पास गई जिन्होंने इसे लपकने में कोई गलती नहीं की. अश्विन छह रन के निजी स्कोर पर डीआरएस की मदद से ब्राड की गेंद पर पगबाधा आउट होने से बचे लेकिन इसके अगले ओवर में बेयरस्टा को कैच दे बैठे.

राशिद ने इसके बाद कोहली को स्टोक्स के हाथों कैच कराया और फिर रविंद्र जडेजा (14) और उमेश यादव (00) को भी पवेलियन भेजा.शमी और जयंत ने अंतिम विकेट के लिए 58 गेंद में 42 रन जोड़कर भारत की बढ़त को 400 रन के पार पहुंचाया. मोईन अली (नौ रन पर एक विकेट) ने शमी को स्टंप कराके भारत की पारी का अंत किया. शमी ने 19 गेंद का सामना करते हुए दो छक्के और एक चौका मारा जबकि जयंत ने 59 गेंद का सामना करते हुए चार चौके जड़े.

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *