कॉफी विद करण सीजन-5 में बॉलीवुड के दबंग सलमान खान जरूर आएंगे. लेकिन कैटरीना के साथ नहीं.पहले अटकलें थीं कि सलमान के साथ कैटरीना भी कॉफी पी सकती हैं. लेकिन इन खबरों पर विराम लगाते हुए हम आपको बता दें कि सलमान कैटरीना के साथ कॉफी विद करण में नहीं आ रहे हैं.बल्कि सच तो ये है कि इस शो में सलमान किसी और के साथ ही नजर आएंगे.
शायद इस वक्त आपके दिमाग में सलमान के साथ जोड़े जाने वाले नाम यूलिया वंतूर, उर्वशी राउतेला जैसे कई नाम चल रहे होंगे.मगर ठहरिए सलमान इस शो में इनमें से किसी के साथ नहीं आ रहे. जी हां आपके सब्र का बांध न तोड़ते हुए हम आपको बता दें कि सलमान के साथ इस शो में तीन खान एक साथ साथ नजर आने वाले हैं. लेकिन ये तीन खान सलमान, शाहरूख और आमिर नहीं बल्कि सलमान सोहेल और अरबाज होगे.
बॉलीवुड लाइफ की एक खबर के मुताबिक, सलमान अपने दोनों भाइयों, अरबाज और सोहेल खान के साथ करण के शो में नजर आएंगे. इंडस्ट्री में यह चर्चा भी है कि तीनों खान भाई 1977 में आई ‘अमर, अकबर, एंथनी’ के रीमेक में भी नजर आ सकते हैं.इंडस्ट्री में यह चर्चा भी है कि तीनों खान भाई 1977 में आई अमर, अकबर, एंथनी के रीमेक में भी नजर आ सकते है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि करण के इस शो के दौरान इस बात का भी खुलासा हो जाएगा.