निर्माता के रूप में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की पहली पंजाबी फिल्म सर्वानन दिसंबर में रिलीज होगी. अमेरिकी टीवी सीरीज क्वांटिको के दूसरे सीजन की शूटिंग में व्यस्त चल रहीं 34 वर्षीय अभिनेत्री ने ट्विटर पर यह जानकारी दी. यह उनके प्रोडक्शन हाउस पर्पल पेबल पिक्चर्स बैनर के तले बनी दूसरी क्षेत्रीय फिल्म है.
प्रियंका ने लिखा यह घोषणा करते हुये बहुत गर्व हो रहा है कि पर्पल पेबल पिक्चर्स की पहली पंजाबी फिल्म सर्वानन इस दिसंबर को रिलीज हो रही है. इससे पहले प्रियंका मराठी फिल्म वेंटीलेटर का निर्माण भी कर चुकी हैं. इसमें उन्होंने पहली बार मराठी गाना भी गाया था. करण गुलियानी द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म सर्वानन में मशहूर पंजाबी अभिनेता और गायक अमरिंदर गिल मुख्य भूमिका में हैं.
अभिनेत्री की यह दूसरी क्षेत्रीय भाषी फिल्म है. फिल्म का निर्माण घरेलू बैनर के तहत अभिनेत्री की मां मधु चोपड़ा ने किया है. अभिनेत्री फिलहाल अमेरिका में टीवी सीरीज ‘क्वांटिको’ के दूसरे सीजन की शूटिंग में व्यस्त हैं. वह ड्वेन जॉनसन और जैक एफ्रॉन के साथ फिल्म ‘बेवॉच’ के जरिए हॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं.