प्रीमियर बैडमिंटन लीग में ओलंपिक चैम्पियन कैरोलिना मारिन को मिले सबसे ज्यादा पैसे

carolina-marin

पीबीएल के दूसरे सत्र की खिलाड़ियों की नीलामी में आज यहां स्पेन की ओलंपिक चैम्पियन कैरोलिना मारिन के लिए सबसे बड़ी बोली लगी।हैदराबाद हंटर्स ने दो बार की विश्व चैम्पियन मारिन को 61 लाख 50 हजार रूपये में खरीदा। रियो ओलंपिक में क्वार्टर फाइनल में पहुंचे किदांबी श्रीकांत भारतीय खिलाड़ियों के बीच सबसे महंगे बिके। उनके लिए अवध वारियर्स ने 51 लाख रूपये की बोली लगाई।सिंधू हालांकि दुर्भाग्यशाली रही और रियो खेलों में शानदार प्रदर्शन के बाद भारत के आइकोनिक खिलाड़ियों में सर्वश्रेष्ठ होने के बावजूद 39 लाख रूपये ही पा सकीं।

सिंधू ने कहा ड्रा में मेरा नाम सबसे आखिर में आया इसलिए मुझे कम पैसे मिले लेकिन कोई बात नहीं। मैं चेन्नई में वापसी करके खुश हूं।साइना पहले सत्र में ली चोंग वेई की तरह एक लाख डालर में बिकी थी और सबसे महंगे खिलाड़ियों में शामिल थी लेकिन आज पहले राउंड की बोली के बाद किसी ने उन्हें नहीं खरीदा और उनकी पिछली फ्रेंचाइजी अवध वारियर्स ने 33 लाख रूपये की आधार कीमत पर उन्हें बरकरार रखा।

अवध वारियर्स के निदेशक अविजीत सरकार ने कहा हमारे पास बराबरी के अधिकार का विकल्प था और हम बाकी टीमों के बोली लगाने का इंतजार कर रहे थे लेकिन किसी ने बोली नहीं लगाई इसलिए हमने उसे आधार कीमत पर रिटेन किया।आज नीलामी में शामिल हुए 154 खिलाड़ियों में से 50 को छह टीमों ने खरीदा और इस दौरान प्रत्येक ने एक करोड़ 93 लाख रूपये खर्च किए।

प्रत्येक टीम छह विदेशी सहित अधिकतम 10 खिलाड़ी अपने साथ जोड़ सकती थी।लीग का आयोजन एक से 14 जनवरी 2017 तक किया जाएगा। प्रत्येक मुकाबले में पांच मैच होंगे जिसमें दो पुरूष एकल, एक महिला एकल, एक पुरूष युगल और एक मिश्रित युगल मैच होगा। मैच तीन गेम के होंगे और प्रत्येक गेम में 11 अंक होंगे। लीग के विजेता को तीन करोड़ रूपये जबकि उप विजेता को डेढ़ करोड़ रूपये की राशि दी जाएगी। सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को 75-75 लाख रूपये मिलेंगे।

Check Also

विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के ग्रुप चरण में भारत ने जर्मनी को 3-1 से हराकर किया उलटफेर

भारत ने विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के ग्रुप चरण में दूसरी वरीय जर्मनी को 3-1 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *